छत्तीसगढ़ शहरीय सरकार बनाने का फैसला आज, 9 बजे से शुरू होगी मतगणना

छत्तीसगढ़ शहरीय सरकार बनाने का फैसला आज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 10 नगर निगमों में महापौर कौन बनेगा आज तय होने वाली है। सुबह 9 बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती प्रारंभ होगी। इसके बाद करीब 9.30 बजे से EVM के वोट गिने जाएंगे। 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 113 नगर पंचायत में 11 फरवरी को वोटिंग हुई है। वहीं एक नगर पंचायत बसना में बीजेपी प्रत्याशी की निर्विरोध जीत हुई है।

माना जा रहा है कि आज दोपहर 2 बजे तक शहर में किसकी शहरीय सरकार बनेगी इसका सीन पूरी तरह से क्लियर हो जाएगा। सबसे पहले महापौर के नतीजे घोषित होंगे, इसके बाद पार्षदों के नामों का ऐलान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, इन निकायों में मतदाताओं की कुल संख्या 44 लाख 75 हजार 703 है। सभी जिलों से मिले आंकड़ों के मुताबिक राज्य में औसत मतदान कुल 72.48% रहा। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक मतगणना स्थल में एजेंट या कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच जैसे गैजेट लेकर भीतर नहीं जा सकते।

CG रिश्वत लेते शिक्षा अधिकारी पकड़ाया, ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Today’s horoscope: शनिदेव की कृपा इन राशियों रहेगी विशेष, पढ़ें दैनिक राशिफल

ये भी पढ़ें...

Edit Template