CG विधानसभा सत्र से पहले झीरम घटना का मामला आया बाहर, न्यायिक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

झीरम

रायपुर। वर्ष 2013 में हुए झीरम घाटी नक्सली घटना का मामला फिर सामने आया है। बता दें, 25 मई 2013 को हुए झीरम घटना के पीड़ित ने हमले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है. मामले में डॉ. शिवनारायण द्विवेदी ने न्यायिक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग रखी है। इस मामले में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को ज्ञापन सौंपा है. और न्यायिक जांच रिपोर्ट को छत्तीसगढ़ विधानसभा के पटल पर लाकर सार्वजनिक करने की मांग की है.

जानें क्या लिखा है ज्ञापन में:

झीरम घाटी 2013 नक्सली हमले के न्यायिक जांच रिपोर्ट को सर्वाधिक करने के लिए पीड़ित डॉ. शिवनारायण द्विवेदी ज्ञापन में लिखा कि 25 मई 2013 को बस्तर जिला दरभा झीरम घाटी में बड़े नक्सली हमले में लगभग 31 कांग्रेस के बड़े नेता कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मारे गए थे. जिसकी जांच तत्कालीन सरकार के आदेश पर न्यायिक जांच जस्टिस प्रशांत मिश्रा की अगुवाई में की गई थी, जिसकी जांच पूरी कर जस्टिस मिश्रा ने 2021 में छत्तीसगढ़ शासन को सौंपती थी रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है.

झीरम घटना
झीरम घटना

जांच रिपोर्ट रखने की मांग:

क्योंकि मैं (डॉ. शिवनारायण द्विवेदी) उस नक्सली हमले में गोली लगने के कारण घायल हुआ था, मैं एवं छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है कि घटना क्यों एवं कैसे की गई? अतः आपसे निवेदन है कि न्यायिक जांच रिपोर्ट को छत्तीसगढ़ विधानसभा के पटल पर लाकर सार्वजनिक करें.

ये भी पढ़ें...

Edit Template