धमतरी, सड़क हादसें में आरक्षक की मौत, धड़ से सिर हुआ अलग, वाहन चालक फरार

आरक्षक

धमतरी। Chhattisgarh के धमतरी में शनिवार को सड़क हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गई. अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक सवार आरक्षक की मौत हुई है. घटना के बाद लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई. वहीं वाहन चालक फरार हो गया है. घटना अर्जुनी चौक में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ है.

जानकारी के अनुसार, भखारा थाना में पदस्थ केशव मुरारी अवकाश में था. शनिवार को वो अपने घर ग्राम सम्बलपुर लौट रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने अर्जुनी चौक में रिलायंस पेट्रोल (Reliance Petrol) पंप के पास बाइक सवार केशव मुरारी को चपेट में ले लिया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में आरक्षक केशव मुरारी का सिर धड़ से अलग होने से उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template