धमतरी: कलयुगी पुत्र ने की पिता की मर्डर, पुलिस के पास पहुंचकर कबूला गुनाह

पुत्र

धमतरी।  जिले के नवागांव में मंगलवार आज एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की मर्डर कर दी. आरोपी पुत्र ने फावड़ा (रापा) मारकर पिता को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी खुद Police थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. मामला मगरलोड थाना क्षेत्र का है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है.

बताया जा रहा, आरोपी पुत्र भागीरथी साहू और पिता जनक साहू के बीच झगड़ा चल रहा था.  आज मंगलवार आरोपी बेटे ने आक्रोशित होकर घर के सामने निर्माण कार्य में रखे फावड़ा से अपने पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे जनक साहू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी भागीरथी साहू ने थाने पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया है. सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

फेसबुक पर जाइए

हमसे जुडिए

ये भी पढ़ें...

Edit Template