धमतरी। सिटी के बीच स्थित थाना के ठीक बगल में स्थित मुख्य डाकघर में चोरों ने धावा बोलकर 6 लाख से अधिक पार कर दिए। मुख्य डाकघर के कर्मचारी ताला बंद कर ड्यूटी से चले गए, वहीं शुक्रवार की रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। सेंधमारी कर मुख्य डाकघर से लाखों रुपए की चोरी कर ली। डाकघर के मुख्य तिजोरी के चादर को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए की चोरी की है। डाकघर के पीछे आधार लोक सेवा केंद्र में भी चोरों ने सेंधमारी की है, वहां से हजारों रुपए चोरी की है।
इस मामले में धमतरी पुलिस जांच कर रही है। मौके पर DSP नेहा पवार, थाना प्रभारी राजेश मरई और साइबर सेल की टीम कार्रवाई कर रही है, साथ ही चोरों तक पहुंचने के लिए स्क्वायड की मदद ली है। मुख्य डाक सेवा केंद्र में चोरों ने चोरी करने से पहले CCTV को ढंक कर इस घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार की रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीछे दीवार से सेंधमारी कर मुख्य डाकघर के अंदर पहुंचे। धमतरी डाकघर के मुख्य तिजोरी के चादर को गैस कटर से काटकर 6 लाख 68 हजार रुपए की चोरी की। घटना के समय डाकघर का चौकीदार सोया था, उसे खबर तक नहीं हुई। चौकीदार के इस लापरवाही पर कई संदेह है। थाने के बाजू में हुई यह चोरी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे
https://www.facebook.com/webmorcha