महासमुंद। मृतक किसान भाई पूरण निषाद ने आत्महत्या कर ली यह साय सरकार की विफलता के चलते हुआ है। आगे डॉ रश्मि ने कहा कि भूपेश सरकार में किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत थी कांग्रेस सरकार में कोई किसान आत्म हत्या नहीं की बल्कि किसानो को आत्म निर्भर बनाने के काम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किया आज किसानो को फिर से किसान कर्ज माफी और भूपेश सरकार याद आ रही है कि आगे डॉ रश्मि चंद्राकर ने बताया कि

महासमुंद विधान सभा क्षेत्र के झलप से 4 किलोमीटर दूर ग्राम सिंघनपुर में एक किसान बिजली कटौती और उसकी फसल मरने जाने से चिंतित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।किसान द्वारा आत्महत्या सरकार की नीति पर ही बड़ा सवाल है। आगे डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कहा कि राज्य में पहले किसान विरोधी भाजपा सरकार ने रबी में धान फसल लगाने से मना किया और कांग्रेस पार्टी ने जब इस आदेश का विरोध प्रदर्शन किया तब रबी फसल किसान लगा पाए किसान विरोधी भाजपा सरकार शुरू से चाहता था की किसान की खेती और किसानी खत्म हो जाए जिस कारण पूरे महासमुंद जिले में भाजपा सरकार लाइन नहीं दे रही हैं और लाइन दे रही हैं तो जान बूझकर लो वोल्टेज दे रही हैं ताकि पंप नहीं चल पाए जिस से यह स्पष्ट होता है भाजपा सरकार किसानों को आत्महत्या करने में मजबूर कर रही है ।
गौरतलब है कि सिंघनपुर में एक किसान की बिजली कटौती और उसकी फसल मर जाने से चिंतित होकर किसान की आत्महत्या की बातें सामने आ रही हैं। उनका पर्याप्त बिजली न मिल पाने के कारण पूरी खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया।बढ़ती आर्थिक तंगी और कर्ज का के लिए इतना असहनीय हो गया कि उसने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का फैसला कर लिया। आगे डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक बिजली विभाग को जगाने का प्रयास कर रही हैं लेकिन बिजली विभाग महासमुंद जिले में कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है, जिसे जगाने के लिए हमने बार बार सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाया , लेकिन फिर भी बिजली विभाग और जिला प्रशासन ने सही समय पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की. यही वजह है कि किसान पुराण लाल निषाद ने आज अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.