नोट गिनने मशीन के साथ ED भूपेश बघेल के घर पहुंचा, चैतन्य बघेल से जुड़े परिसर से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और डॉक्यूमेंट जब्त!

पूर्व CM और AICC महासचिव भूपेश बघेल

रायपुर। नोट गिनने की मशीन पूर्व सीएम भूपेश बघेल निवास ले जाया गया. ED सूत्रों के अनुसार, भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े परिसर से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और डॉक्यूमेंट जब्त किए गए हैं. ED चैतन्य बघेल के ठिकानों की तलाशी और एक्शन इकट्ठा किए गए साक्ष्यों और कुछ बयानों के आधार पर ले रही है. दावे के मुताबिक 2100 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले में चैतन्य भी एक की प्लेयर हैं.

नोट गिनने की मशीन लाई गई
नोट गिनने की मशीन लाई गई

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर जारी ईडी की छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नोट मिलने सूचना है. भूपेश बघेल के समर्थकों के नारेबाजी के बीच नोट गिनने की मशीन लाई गई है, जिसे ईडी और बैंक के अधिकारी लेकर पहुंचे

ED के मुताबिक चैतन्य बघेल को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. आज ही पहले दौर की पूछताछ भी की जा सकती है. बता दें कि ED ने चैतन्य बघेल के ठिकानों सहित छत्तीसगढ़ में 14 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया.

बता दें कि कथित शराब घोटाले को लेकर आरोप है कि इसमें 2019 और 2022 के बीच राज्य के खजाने से करीब 2,161 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई. ED के अनुसार जांच के दौरान एजेंसी को ऐसे सबूत मिले, जिनका संबंध चैतन्य बघेल से है. एजेंसी ने मौजूदा सबूतों को तलाशी का आधार बताया है. ED की जांच में सीनियर ब्यूरोक्रेट्स, राजनेताओं और आबकारी विभाग के अधिकारियों से जुड़े एक नेटवर्क का भी पता चला है. छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर ED का छापा। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी ED की टीम पहुंची है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template