चक्रवात का असर छत्तीसगढ़ में भी, इस दिन होगी बारिश, यहां से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द

रायपुर। चक्रवाती तूफान दाना बंगाल की खाड़ी में तब्दील हो रहा है. 24 अक्टूबर को यह तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है. मौसम विभाग IMD की माने तो यह अंडमान सागर में 22 अक्टूबर की सुबह से तेजी दिखा सकता है. दाना चक्रवाती तूफान का छत्तीसगढ़ पर भी असर देखे को मिल सकता है. रायपुर मौसम विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि यह तूफान छत्तीसगढ़ में ज्यादा असर नहीं दिखाएगा, लेकिन इसकी वजह से छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है. मौसम का मिजाज बदल सकता है.

25 और 26 अक्टूबर को बारिश की संभवाना: रायपुर मौसम विभाग ने संभवाना जताई है कि 25 और 26 अक्टूबर को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. चक्रवाती तूफान दाना का असर 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह तक रहेगा. पुरी और उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा. इस दौरान यहां पर 100 से 110 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

चक्रवाती तूफान दाना का असर छत्तीसगढ़ में देखने को नहीं मिलेगा, हालांकि इस दौरान प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने की संभावना है: गायत्रीवाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक, रायपुर

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों को लेकर अलर्ट जारी किया है. सबसे ज्यादा अलर्ट ओडिशा को लेकर जारी किया गया है. ओडिशा के पुरी, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और कटक में तेज रफ्तार में हवाएं चलेंगी. यहां 100 से 110 प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. बुधवार को पश्चिम बंगाल में इस तूफान की वजह से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बंदरगाहों को अलर्ट कर दिया गया है.

चक्रवात दाना के कहर से बचने ओडिशा में तैयारी: ओडिशा में चक्रवात दाना की वजह से जीरो केजुअल्टी के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई है. ओडिशा में संभावित चक्रवात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 13 जिलों में तैयारी की है. इनमें से 6 जिले बालासोर, भद्रक, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और मयूरभंज अति संवेदनशील हैं.

ओडिशा में 6244 राहत केंद्र तैयार किए गए हैं. संवेदनशील इलाकों से लोगों को हटाने की तैयारी है. करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की योजना है. करीब 8 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई है, जिनके 7 से 15 दिनों के भीतर बच्चे को जन्म देने की संभावना है, उन्हें उनके घरों से अस्पतालों में ट्रांसफर करने की तैयारी है.

वहीं ओडिशा में विभिन्न संवेदनशील जिलों में 51 ओडीआरएफ टीमें तैनात की गई हैं. 178 अग्निशमन टीमों ने भी विभिन्न जिलों में मोर्चा संभाल लिया है. 40 अग्निशमन टीमें तैयार हैं. एनडीआरएफ की 20 टीमें तैनात की गई हैं.

पश्चिम बंगाल में दाना चक्रवाती तूफान की स्थिति: पश्चिम बंगाल में दाना चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है. बंगाल से 600 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में और खेपुपारा में चक्रवात दाना अपना असर बनाए हुए है. पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात दाना के बनने के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

webmorcha रेलवे
14 ट्रेने रद्द, रेलवे ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनें तीन दिन रहेंगी रद्द, देखें पूरा शेड्यूल

इस चक्रवात के असर से पुरी में 23 अक्टूबर से ही बारिश शुरू हो जाएगी, 25 अक्टूबर को 11 इंच तक बारिश हो सकती है। इसलिए लोगों ने मंगलवार को ही इलाका लगभग खाली कर दिया

ये ट्रेनें रद्द की गईं

ट्रेन नंबर 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को।

ट्रेन नंबर 09059 सूरत ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को।

ट्रेन नंबर 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को।

ट्रेन नंबर 22865 एलटीटी पुरी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को।

ट्रेन नंबर 18426 दुर्ग पुरी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को।

ट्रेन नंबर 09060 ब्रह्मपुर सूरत एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को।

ट्रेन नंबर 18425 पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को।

ट्रेन नंबर 20823 पूरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को।

ट्रेन नंबर 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को।

ट्रेन नंबर 08475 पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को।

ट्रेन नंबर 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को।

ट्रेन नंबर 12844 अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को।

ट्रेन नंबर 20824 अजमेर पुरी एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें...

Edit Template