CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का अब लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 जनवरी के बाद कभी चुनाव आचार संहिता की घोषणा हो सकती है?
डिप्टी CM साव ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है। इस बार नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव वन नेशन, वन इलेक्शन की तर्ज पर होगा। उन्होंने कहा, दोनों चुनाव की आचार संहिता एक साथ लागू होगी। सभी प्रक्रिया एक साथ होगी, लेकिन चुनाव चरणबद्ध तरीके से होगा।
डिप्टी CM साव ने कहा, आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आरक्षण की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग कार्यक्रम घोषित करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान अलग-अलग चरणों में होंगे।
CG Election 2025: आचार संहिता 15 के बाद
छत्तीसगढ़ में आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सभी को चुनावी कार्यक्रम जारी होने का इंतजार है। इसे लेकर समय-समय पर अटकलें लगती रही है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि आचार संहिता 15 जनवरी के बाद लग सकती है। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अपडेट कर रहा है। इसके हिसाब से मतदाता सूची में दावा-आपत्तियों के निराकरण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। इसके बाद ही निकाय और पंचायत चुनाव होंगे।