CG सरकार की इस बैठक के बाद चुनाव आचार संहिता संभव, जानें कब..

Chhattisgarh election के लिए इस दिन लगेगी आचार संहिता

रायपुर। नगरीय चुनाव की अब तब होने वाली घोषणा के बीच साय कैबिनेट की बैठक रविवार को होने जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आचार संहिता (Code of conduct) का ऐलान से पहले यह कैबिनेट की आखिरी बैठक हो सकती है. इस लिहाज से इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

WEBMORCHA
CM साय

बता दें, साय कैबिनेट की यह बैठक रविवार को सुबह साढ़े 11 बजे से मुख्यमंत्री निवास में होगी. इस बैठक में चुनाव के मद्देनजर कई अहम फैसले भी साय कैबिनेट ले सकती है. चुनाव आयोग नगरीय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों और पांच विभागों के प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ बैठक कर रहा है. इसके साथ ही 18 जनवरी 2025 को इन चुनावों के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर रहा है. माना जा रहा है कि चुनाव की घोषणा 20 जनवरी  2025 को हो सकती है.

यदि जा रहे कुंभ तो पितृदोष दूर करने करलें ये उपाय

ये भी पढ़ें...

Edit Template