महासमुंद जिला पंचायत 05 में प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आबंटित, देखें अपना सिंबाल
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 में 45 ग्राम पंचायत है जिसमें 110 गांव शामिल है। इस जिला पंचायत क्षेत्र में 06 प्रत्याशी अपना किस्मत अजमा रहे हैं। 20 फरवरी 2025 को मतदान होना है। कल यानी शुक्रवार से प्रचार-प्रसार का दौर तेज हो जाएगी। बतादें, ये लंबे समय बाद सामान्य सीट घोषित हुआ है।
आशीष राजू दीवान को दो पत्तियां
मोनिका साहू को उगता सूरज
पुष्पेन्द्र चंद्राकर पतंग
रवि साहू फरोदिया को छाता
रूबिना ईश्वर बंजारा को गाड़ी
शिवप्रसाद उपाध्याय को फावड़ा
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को
रायगढ़, 6 फरवरी 2025/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 आगामी 9 फरवरी 2024 को दो पालियों में प्रात:10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 3 सदस्यीय उडऩदस्ता दल सह परिवहन अधिकारी नियुक्त किया गया है। उडऩदस्ता दल परीक्षा केन्द्रों की परीक्षावधि में सतत निगरानी रखेंगे। उडऩदस्ता दल 9 फरवरी को जिला कोषालय रायगढ़ से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा प्रारंभ होने के 1.30 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्रों में पहुंचायेंगे एवं परीक्षोपरांत केन्द्राध्यक्षों से गोपनीय सामग्री (सील्ड)प्राप्त कर जिला कोषालय में जमा करेंगे। गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु प्रात: 7.30 बजे एवं दोपहर 12.30 बजे जिला कोषालय रायगढ़ में उपस्थित होंगे।
बागबाहरा जनपद में प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह आबंटित, देखें अपना सिंबाल