महासमुंद। सरकारी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर लाखों की ठगी करने वाला फुन्नु सेठ आखिर सलाखों के पीछे पहुंच गया। जमीन घोटालों का मास्टरमाइंड कहलाने वाला लक्ष्मीनारायण अग्रवाल उर्फ फुन्नु सेठ और उसका साथी मुकेश अग्रवाल अब जेल की हवा खा रहे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
फर्जी दस्तावेजों से 36 लाख की ठगी
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने कलेक्टर के फर्जी अनुमति पत्र के सहारे सरकारी जमीन का सौदा कर रायपुर के लाखेनगर निवासी रामावतार से 36 लाख रुपये की ठगी की थी। जब रामावतार को ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
मामले की जांच के बाद महासमुंद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। थाना प्रभारी विनोद कश्यप ने बताया कि अपराध क्रमांक 25/2025 के तहत धारा 406, 420, 467, 468, 471, 34 और 120 बी में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
कानून की गिरफ्त में आया शातिर जालसाज
फुन्नु सेठ सालों से जमीनों की हेराफेरी कर लोगों को चूना लगा रहा था। उसकी धोखाधड़ी का जाल इतना बड़ा था कि कई लोग इसकी चपेट में आ चुके थे। मगर कहते हैं “हर शिकारी एक दिन खुद फंसता है”, और अब फुन्नु सेठ के लिए भी वही दिन आ गया।
अब उसकी शानो-शौकत, बड़ी गाड़ियों और रुतबे की जगह सलाखों के पीछे की जिंदगी होगी। पुलिस की जांच जारी है और संभावना है कि इस गिरोह के और भी कई राज़ खुल सकते हैं
Today’s horoscope: आज रविवार इनका विशेष, जानें दैनिक राशिफल