Pakistan में पूरी ट्रेन हाईजैक, मुठभेड़ में 6 सैनिक ढेर, 120 लोग फंसे

Pakistan

Pakistan पाकिस्तान में बलोच आर्मी ने ट्रेन को ही हाईजैक कर लिया है. हाईजैक की वजह से आतंकवादियों की कैद में 120 लोग फंस गए हैं. हाईजैक छुड़ाने गए पाकिस्तानी सेना के 6 जवानों की मुठभेड़ में मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक बोलन में बलोचिस्तान आर्मी के आतंकियों ने जफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया. इस ट्रेन में 120 सवारी मौजूद थे, जिसे आतंकियों ने गिरफ्तार कर रखा है.

पहले ट्रैक उड़ाया फिर ट्रेन पर कब्जा किया

Pakistan बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर कहा है कि मशकफ, धादर और बोलन में सावधानीपूर्वक ट्रेन को हाईजैक किया गया है. हमारे लड़ाकों ने पहले ट्रेन की पटरी को बम से उड़ा दिया, जिसके बाद ट्रेन आसानी से रूक गई. बीएलए का कहना है कि जैसे ही ट्रेन ट्रैक पर रूकी. हमारे लोगों ने ट्रेन को नियंत्रण में ले लिया. आतंकी संगठनों का कहना है कि अगर पाकिस्तान की सेना कोई कार्रवाई करती है तो सभी 120 बंधकों को मार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें...

Edit Template