Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट आनें के लिए अब कुछ ही दिन इंतजार करना पड़ेगा। आज शनिवार को चुनाव का अंमित पड़ाव के लिए आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है. जैसे आज मतगणना खत्म होगी इसके तुरंत बाद ही आज TV चैनल्स पर Exit Poll के नतीजे आने लगेंगे. अब सबकी नजर एग्जिट पोल के नतीजों पर टिकी है. फाइनल रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल के जरिए चुनाव में हार-जीत का अनुमान मिलता है.
चुनाव आयोग जैसे ही वोटिंग फीसदी जारी कर देगा, तमाम TV चैनल्स Exit Poll दिखाने लगेंगे. ये एग्जिट पोल नतीजों की एक झलक देते हैं. हालांकि, Exit Poll के आंकड़े कभी सही तो कभी गलत साबित होते रहे हैं. एग्जिट पोल की तरह एक और पोल होता है. नाम है ओपिनियन पोल. अक्सर लोग एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल क्या हैं, इनमें क्या अंतर होता है, ये कब दिखाए जाते हैं?
जानें क्या है Exit Poll?
सबसे पहले समझते हैं कि आखिर ये Exit Poll क्या है. एग्जिट पोल एक तरह से वोटिंग के बाद का एक क्विक सर्वे होता है. वोटिंग के बाद वोटरों से वोटिंग की जानकारी ली जाती है. उन्होंने किसे वोट किया, किसका पलड़ा भारी है, ऐसे सवालों से सीट पर हार-जीत का अनुमान लगाया जाता है. इसी डेटा को Exit Poll के रूप में जाना जाता है. एग्जिट पोल में असल में रुझानों के जरिए निष्कर्ष निकालने की कोशिश होती है.
वोटरों से बातचीत करके अंदाज लगाया जाता है कि कहां-रिजल्ट कैसा हो सकता है. वोटरों से मिली जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जाता है कि कौन-सा उम्मीदवार या सियासी दल कहां जीत रहा है और कौन हार रहा है. Exit Poll पूरी तरह से रिजल्ट में तब्दील ही हो जाए, ऐसा जरूरी नहीं. एग्जिट पोल कई बार सही भी साबित होते हैं, तो कई बार गलत भी.
June 2024 Monthly Horoscope: मीन राशि के लिए जून 2024 कैसा होगा जानें
यहां जानें क्या है ओपिनियन पोल?
बतादें, ओपिनियन पोल में वोटिंग से पहले वोटरों के मूड को परखा जाता है. Exit Poll में चुनाव शुरू होने से पहले ही वोटरों से सवाल पूछा जाता है. उन सवालों से उनके मूड को भांपा जाता है. ओपिनियन पोल क्योंकि प्री पोल सर्वे होता है. इसलिए इसमें चुनाव से पहले पूछा जाता है कि इस बार किसकी हवा है, वे लोग किसे वोट देंगे, उनका मूड क्या है? ओपिनियन पोल से पता चलता है कि इस बार जनता किस ओर है. या यूं कहें तो इससे वोटरों के मूड का पता चलता है कि वे किस ओर हैं. वोटिंग से पहले ही ओपिनियन पोल दिखा दिए जाते हैं. आदर्श आचार संहिता लागू होते ही ओपिनियन पोल पर भी पाबंदी लग जाती है.
Exit Poll और ओपिनियन पोल में अंतर
दरअसल, देश में बहुत से लोग Exit Poll और ओपिनियन पोल को एक ही मान लेते हैं. मगर हकीकत में तो दोनों में जमीन आसमान का अंतर होता है. ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल में अंतर को ऐसे समझें. ओपिनियन पोल जहां वोटिंग शुरू होने से पहले का डेटा होता है, वहीं एग्जिट पोल वोट देने के बाद का. ओपिनियन पोल एक तरह से प्री पोल सर्वे होता है तो एग्जिट पोल पोस्ट पोल सर्वे.
ओपिनियन पोल में वोटिंग से पहले ही वोटरों से उनका मूड जाना जाता है. जबकि एग्जिट पोल में वोटिंग के बाद पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया, उनकी नजर में जीत की संभावना किसकी है. ओपिनियन पोल से किसी पार्टी या उम्मीदवार के प्रति जनता के मूड का पता चलता है. जबकि एग्जिट पोल यह दिखाता है कि इस बार जनता की कृपा किसके ऊपर बरसी है.
June Monthly Horoscope: सभी राशियों के लिए जून का माह कैसा बीतेगा, जानें मासिक राशिफल
https://www.facebook.com/webmorcha