Kisan Andolan: किसानों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. इस प्रदर्शन को देखते दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया है. (Farmers Protest) इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. किसानों के आने वाले हर एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा अभेद्द कर दी गई है. सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर, टिकरी, चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज-DND-नोएडा बॉर्डर पर किसी तरह की भीड़ जुटाने पर पाबंदी लगा दी गई है.
दिल्ली यूपी और हरियाणा की पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इन एंट्री प्वाइंट पर रोड रोलर, क्रेन, जेसीबी और कटीले तार लगाए गए है. किसानों की एंट्री को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है. पुलिस ने तय किया है (Farmers Protest) किसी भी हालत में किसानों को ट्रैक्टर बस और दूसरे वाहनों से दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाएगा. किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद नोएडा पुलिस भी अलर्ट है. ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा तक के कड़े इंतजाम है तो वहीं स्कूल भी ऑनलाइन खुलेंगे.
दिल्ली के सभी एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा अभेद्द, बॉर्डर सील
दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बेहद चौकस कर दी गई है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं. किसानों के आने वाले हर एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा अभेद्द कर दी गई है. सिंघु बॉर्डर, गाज़ीपुर, टिकरी और चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, DND और नोएडा बॉर्डर पर किसी तरह की भीड़ जुटाने पर पाबंदी लगा दी गई है. (Farmers Protest) दिल्ली, यूपी और हरियाणा की पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. इन एंट्री प्वाइंट पर रोड रोलर, क्रेन, जेसीबी और कटीले तार लगाए गए है. साथ ही भारी पुलिस बलों की की तैनाती की गई है. किसानों की एंट्री को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है. पुलिस ने तय किया है कि किसी भी हालत में किसानों को ट्रैक्टर बस और दूसरे वाहनों से दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाएगा.
दिल्ली में धारा 144 लागू
किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है. अगले एक महीने तक पूरी दिल्ली में धारा 144 के साथ कई प्रतिबंध लागू रहेंगे. पुलिस ने साफ कहा है कि दिल्ली में लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है. साथ ही किसी भी तरह के प्रदर्शन और रैली पर भी रोक रहेगी. आशंका है कि किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में घुसने की कोशिश करेंगे, इसलिए दिल्ली में ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली में ईंट, पत्थर, एसिड पेट्रोल इकट्ठा करने पर भी बैन है. (Farmers Protest) लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक है. पुलिस ने धारा 144 का उलंघन करने वालो को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. किसानों की तैयारियों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि पुलिस पहले से सतर्क है और फूंक-फूंककर कदम उठा रही है.
सरकार अभी भी किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए तैयार: अर्जुन मुंडा
चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला. बैठक खत्म होने के बाद जहां किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार किसानों के साथ आगे भी चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि किसानों से हर मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई. सरकार बातचीत के जरिए समाधान निकालना चाहती है. कुछ मुद्दों पर हमारी सहमति भी बनी, लेकिन कुछ मुद्दे ऐसे थे, जिनके स्थायी समाधान के लिए कमेटी बनाने की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भरोसा जताया कि किसानों के मुद्दे पर जल्द ही समाधान निकाल लेंगे. हालांकि, बैठक बेनतीजा खत्म होने के बाद किसानों ने अपने इरादे साफ कर दिए. किसानों ने कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा यानी किसान आज (13 फरवरी) सुबह 10 बजे से दिल्ली की ओर बढ़ेंगे.
बेनतीजा रही सरकार और किसान संगठनों के बीच बात
दिल्ली कूच से पहले किसान संगठनों की केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही. चंडीगढ़ में सोमवार को किसान नेताओं की केंद्रीय मंत्रियों करीब साढ़े पांच घंटे चली इस बैठक के बाद किसान संगठनों ने सरकार पर उनकी मांगें नहीं मानने का आरोप लगाया. बैठक खत्म होने के बाद किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है. वे बस समय निकालना चाहते हैं. (Farmers Protest) किसानों ने कहा कि उन्होंने पूरी कोशिश की कि मंत्रियों से लंबी बातचीत हो और कोई समाधान निकले, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. हालांकि, इससे पहले कुछ मुद्दों पर सहमति बनने की खबरें भी सामने आईं, लेकिन बातचीत थोड़ी आगे बढ़कर थम गई. बताया जा रहा है कि किसान नेता तब तक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, जब तक कि कर्ज माफी और एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी नहीं मिल जाती. यही वजह रही कि किसानों ने दिल्ली कूच का फ़ैसला जारी रखने की बात कही.
दिल्ली कूच करने की तैयारी में किसान
MSP समेत कई मांगों को लेकर पंजाब हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान आज दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं.. इसे लेकर दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. किसानों के प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर सिंघु, गाजीपुर और टिकरी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और यातायात पाबंदियां लागू की गई है.
Shani Upay: शनिदेव का ये उपय चमका देते हैं भाग्य, अपना कर देख लें
https://www.facebook.com/webmorcha