February Horoscope 2024: फरवरी में इन राशियों के लिए सफलताभरा होगा साबित

February

February Monthly Horoscope 2024: कैलेंडर के मुताबिक फरवरी साल का दूसरा महीना है. जनवरी का माह खत्म हो चुका है और सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आने वाला नया महीना अर्थात फरवरी उनके जीवन के लिए कैसा रहने वाला है. आइए जानते हैं….

मेष राशि

फरवरी माह का प्रारंभ शानदार सफलताओं के साथ होगा। कार्य-व्यापार में उन्नति तो होगी ही लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। धर्म और आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी।  (February Monthly) नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं। प्रेम संबंधी मामलों में भी उदासीनता दूर होगी। प्रेम विवाह का निर्णय लेना चाह रहे हों तो अवसर अच्छा है लाभ उठा सकते हैं। मित्रों और संबंधियों से अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग हैं। माह की 04-05 तारीख को रहें जरा बचके।

वृषभ राशि-

माह का आरंभ कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव के साथ होगा। झगड़े और विवाद से दूर ही रहें। कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी आपस में ही सुलझाएं। (February Monthly) यात्रा सावधानी पूर्वक करें। उतार-चढ़ाव के बावजूद कार्य व्यापार में उन्नति के संकेत हैं। नए अनुबंधों पर हस्ताक्षर करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह अनुकूल रहेंगे। विदेशी मित्रों और संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग हैं। दूसरे देश के लिए वीजा का आवेदन करना चाह रहे हों तो भी समय बेहतर रहेगा। माह की 24-25 तारीख को रहें जरा बचके।

मिथुन राशि-

संपूर्ण माह हर तरह से लाभदायक ही रहेगा। जिधर भी चाहेंगे सफलता हासिल कर सकते हैं किंतु, किसी न किसी कारण से पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना ही पड़ेगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। इस अवधि के मध्य सरकारी विभागों से प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे।  (February Monthly)किसी नए टेंडर के लिए आवेदन आदि करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा। शासन-सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। राजनीतिक क्षेत्र में भी किस्मत आजमा सकते हैं। माह की 27-28 तारीख को रहें जरा बचके।

कर्क राशि-

यह माह आपके लिए बेहतरीन सफलता कारक रहेगा। रोजगार की दिशा में किया गया प्रयास सार्थक रहेगा। कोई भी नया कार्य आरंभ करना चाह रहे हों  तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर बेहतर रहेगा। अपने साहस और पराक्रम के बल पर विषम परिस्थितियों को भी आसानी से नियंत्रण कर लेंगे। (February Monthly) कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत हैं। दांपत्य जीवन में कड़वाहट न आने दें। वैवाहिक वार्ता में थोड़ा और समय लगेगा स्वास्थ्य के प्रति अत्यधिक ध्यान दें। माह की 10 और 11 तारीख को रहें जरा बचके।

सिंह राशि-

संपूर्ण माह काफी मिलाजुला फल प्रदान करेगा। एक ओर जहां कार्य-व्यापार में वृद्धि होगी। वहीं कहीं न कहीं पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना भी करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के प्रति भी अधिक सावधान रहें। शासन सत्ता का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। (February Monthly) सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रह स्थितियां अनुकूल रहेगी। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी किंतु नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति और प्रादुर्भाव के योग बन रहे हैं। माह की 08-09 तारीख को रहें जरा बचके।

कन्या राशि-

माह कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव का सामना करवाएगा। विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे। शोधपरक और आविष्कारक कार्यों में भी सफलता मिलेगी नए कार्य व्यापार का आरंभ भी कर सकते हैं। (February Monthly) जमीन जायदाद से जुड़े मामले हल होंगे। वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो भी ग्रह स्थितियां अनुकूल रहेगी। दांपत्य जीवन में कटुता न आने दें। नए लोगों से मेल-जोल बढ़ाते रहना अच्छा रहेगा। माह की 14-15 तारीख को रहें जरा बचके।

तुला राशि-

संपूर्ण माह हर तरह से लाभदायक ही रहेगा विशेष करके कार्य-व्यापार में अच्छी उन्नति होगी। आय के साधन बढ़ेंगे। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद है। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। (February Monthly) धर्म और आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। धार्मिक ट्रस्टों और अनाथालय आदि में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य करेंगे। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा। माह की 17-18 तारीख को रहें जरा बचके।

वृश्चिक राशि-

माह बेहतरीन सफलता कारक रहेगा। आर्थिक पक्ष तो मजबूत होगा ही कार्य व्यापार में भी उन्नति होगी। नौकरी में भी नए अनुबंध की प्राप्ति के योग बनेंगे। (February Monthly) परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सहयोग मिलेगा। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी बाहर ही सुलझाएं। इस अवधि के मध्य चुनाव से संबंधित कोई तैयारी कर रहे हो तो ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। अपनी रणनीतियों और योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। माह की 10-11 तारीख को रहें जरा बचके।

February Monthly
February Monthly

धनु राशि-

कार्य-व्यापार की दृष्टि से तो माह बेहतरीन रहेगा किंतु मानसिक पीड़ा और पारिवारिक कलह से मन दुखी रहेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति अधिक ध्यान दें। परिवार में मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा। जमीन जायदाद संबंधी विवाद हल होंगे। (February Monthly) जो लोग आपको नीचे दिखाने की कोशिश में लगे थे वही मदद के लिए आगे आएंगे। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। अपनी जिद को नियंत्रित रखते हुए कार्य करें। माह की 13-14 तारीख को रहें जरा बचके।

मकर राशि-

माह का आरंभ तो अच्छी सफलताओं वाला रहेगा किंतु तीसरे सप्ताह से ग्रह गोचर में आए परिवर्तन के प्रभावस्वरूप कहीं न कहीं स्वास्थ्य विशेष करके दाहिनी आंख से संबंधित बीमारी परेशान कर सकती है। परिवार में अलगाव की भी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। (February Monthly) अत्यधिक भागदौड़ के कारण आर्थिक तंगी का योग है। यात्रा देशाटन का पूर्ण लाभ मिलेगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामले हल होंगे। मकान-वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। माह की 19-20 तारीख को रहें जरा बचके।

कुंभ राशि-

माह का आरंभ बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योंकि आप अपनी उलझनों से परेशान रहेंगे। पारिवारिक जिम्मेवारियां भी बढ़ेगी किंतु उसका निर्वहन करने में बखूबी कामयाब रहेंगे। इस अवधि के मध्य विवादित मामलों से दूर रहें। (February Monthly) कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी आपस में सुलझा लेना समझदारी रहेगी। कोई भी कार्य जब तक पूर्ण न हो जाए उसे सार्वजनिक न करें। धर्म और आध्यात्म को प्रति रुझान बढ़ेगा। धार्मिक संस्थाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान-पुण्य करेंगे। माह की 27-28 तारीख को रहें जरा बचके।

मीन राशि-

फरवरी माह अच्छी सफलता दिलाने वाला होगा। झगड़ों विवादों से छुटकारा मिलेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आएगा। शासन सत्ता का पूर्ण से हो मिलेगा। (February Monthly) परिवार के बड़े भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें। माह के तीसरे सप्ताह से ग्रह गोचर में आए परिवर्तन के परिणामस्वरुप कष्ट कर यात्रा करनी पड़ सकती है। अत्यधिक भागदौड़ के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है ऐसे में हर कार्य और निर्णय बहुत सावधानी पूर्वक करें। माह की 02-03 तारीख को रहें जरा बचके।

https://www.facebook.com/webmorcha

Gyanvapi: 30 साल बाद व्यासजी के तहखाने में पूजा की मिली अनुमति

ये भी पढ़ें...

Edit Template