गुरु-पूर्णिमा पर तेंदूकोना में आज अभिनंदन समारोह, होगा रोजगार पर चर्चा

webmorcha.com

महासमुंद। गुरु-पूर्णिमा के सुअवसर पर तेंदूकोना में आज रोजगार पर चर्चा के साथ यहां गुरुओं के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील अग्रवाल होंगे। अध्यक्षता पंडित ललित मिश्रा जी विशेष अतिथि देवंतीन दीवान, मानसिंह दीवान, दिनेश अग्रवाल, हरिनारायण दीक्षित मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा एक्सपर्ट अतिथि के रूप में रेखराज शर्मा, साकेत दुबे, प्रखर शर्मा, आलोक द्ववेदी, डा, अमित शर्मा, कांत शुक्ला, प्रतिभा पांण्डे, जेपी शर्मा, गजेन्द्र प्रसाद तिवारी मौजूद होंगे।

जानें कार्यक्रम का समय

गुरुपूजन- सुबह 9 बजे से 10 बजे

अतिथितियों का अभिनंदन- सुबह 10 बजे से 10 बते तक

मार्गदर्शन- सुबह 11 बजे से 2 बजे तक

अभिनंदन- दोपहर 3 बजे से 4 बजे शाम तक…

webmorcha.com
गुरु-पूर्णिमा

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template