Fengal cyclone: फेंगल के असर से बदला छत्तीसगढ़ का मौसम, 2 दिसबंर तक अलर्ट जारी

webmorcha

चक्रवाती तूफान फेंगल का लैंडफॉल पुडुचेरी में आज शनिवार शाम तक होने का अनुमान है। हालांकि, इससे पहले ही फेंगल के असर से मौसम बदलने लगा है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी हैं। मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक फेंगल के असर के कारण हवाओं की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है।

छत्तीसगढ़ में शनिवार सुबह से दिखा असर

प्रदेश के कई स्थानों में शनिवार सुबह से बारिश जहां ठंड की ठिठुरन जारी है वहीं बूदांबादी हुई है। मौसम में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 2 दिसबंर तक यह स्थिति जारी रह सकती है।

भारतीय मौसम विभाग ने दी जानकारी

भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने कहा कि चक्रवाती तूफान फेंगल बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में अक्षांश 11.8°N और देशांतर 81.7°E के पास चेन्नई से लगभग 210 किमी दक्षिण-पूर्व में है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 30 नवंबर की दोपहर को चक्रवाती तूफान के रूप में पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करेगा, जिसकी हवा की गति 70-80 किमी प्रति घंटे से लेकर 90 किमी प्रति घंटे तक होगी।

आईएमडी की रिपोर्ट

आईएमडी की तरफ से शुक्रवार रात 8:40 बजे जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, फेंगल नागापट्टिनम से लगभग 240 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व, पुडुचेरी से 230 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 250 किमी दक्षिणपूर्व में स्थित था।

वहीं इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 30 नवंबर को दोपहर के दौरान 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 90 किमी प्रति घंटे के झोंके के साथ पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template