GST महिला अफसर की नहीं लिखी गई FIR, अफसर बोलें, जब एक शासकीय कर्मचारी के साथ न्याय नहीं तो फिर आम जनता Police पर कैसे भरोसा करेंगी!

webmorcha.com

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक कारोबारी ने GST विभाग की महिला इंस्पेक्टर को धमकाया था जिसका ऑडिया वायरल हुई थी। इस मामले के बाद कारोबारी के घर और प्रतिष्ठान पर GST विभाग ने छापा मारा था. वहीं आज GST विभाग के अफसर कारोबारी के खिलाफ FIR दर्ज कराने गुढ़ियारी थाना पहुंचे, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है. इसे लेकर GST विभाग के अफसरों ने नाराजगी जताई है.

इस मामले में GST निरीक्षक आकाश त्रिपाठी ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद गुढ़ियारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. उन्होंने बताया कि Police पीड़ित महिला इंस्पेक्टर और आरोपी कारोबरी का मोबाइल जब्त कर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए आकाश त्रिपाठी ने कहा कि एक शासकीय कर्मचारी के साथ न्याय नहीं हो रहा है तो आम जनता Police पर कैसे भरोसा कर सकती है कि उसको न्याय मिलेगा.

जांच के बाद होगी कार्रवाई : एडिशनल SP

इस मामले में एडिशनल SP सिटी लखन लाल पटले ने कहा कि एफआईआर  के लिए आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि रायपुर में एक व्यापारी ने महिला इंस्पेक्टर को उस समय धमकी दी जब महिला अधिकारी ने व्यापारी से उसकी फर्म के संचालन की स्थिति पूछी. सवाल इतना ही था कि “क्या आपकी फर्म चल रही या बंद है?” लेकिन कारोबरी ने इस साधारण सवाल पर अपना आपा खो दिया और महिला अधिकारी को फोन पर धमकाना शुरू कर दिया.

CM साय और मंत्री ओपी से बात कराऊं क्या…

कारोबरी ने बातचीत के दौरान महिला अफसर पर रिश्वत मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए कहा था कि “हम लोगों ने ही सरकार बनाई है. CM विष्णुदेव साय से मेरे बारे में पूछ लेना. मैं तुम्हें ट्रैप करा दूंगा.” इसके अलावा उस व्यापारी ने महिला अधिकारी की शिकायत करने के लिए ओपी चौधरी को बुलाने तक की बात कह डाली. इस पूरे संवाद की वॉयस रिकॉर्डिंग अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

CG ऑडियो वायरल, कारोबारी ने धमकी देते हुए बोलें, “सरकार हमने बनाई, CM साय और मंत्री ओपी से बात कराऊं क्या?”

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

हमसे संपर्क करें

ये भी पढ़ें...

Edit Template