रायपुर यात्री बस में लगी आग । पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी ने कोहराम मचा दिया है। भीषण गर्मी जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। आग लगने की घटना लगातार बढ़ रही है। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर abhanpur से बड़ी खबर सामने आई है.
यहां यात्रियों से भरी बस Bus में एकाएक आग लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और अफरा-तफरी मच गई. आग लगने के बाद ड्राइवर, कंडेक्टर समेत सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. जिस बस में आगजनी हुई है वह महेंद्रा ट्रेवल्स की बताई जा रही है. बस में करीब 40 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं.
यहां देखें वीडियों…
Exit Poll 2024: समझ लें! क्या हैं एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल?
https://www.facebook.com/webmorcha
छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में लू का येलो अलर्ट, हीट वेव से 7 की मौत, बस्तर में बदलेगा मौसम
रायपुर. छत्तीसगढ़ में झुलसा देने वाली गर्मी का प्रकोप जारी है. हीट वेव से अब तक रायपुर-बिलासपुर संभाग में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है. मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. शुक्रवार को सबसे गर्म रायगढ़ शहर रहा. यहां पारा 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तो वहीं राजधानी रायपुर का तापमान 46.4, बिलासपुर 46.8, दुर्ग 46.2 और राजनांदगांव 45.7 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें को आने वाले 24 घंटों तक लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी.
मौसम विभाग ने आज 21 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है, तो वहीं बस्तर संभाग में बूंदाबांदी के भी आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. तो वहीं आने वाले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. शनिवार को भी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में हीट वेव चलने के आसार है.
दंतेवाड़ा में आंगनबाड़ी का बदला समय
दंतेवाड़ा में भीषण गर्मी के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन के समय में बदलाव किया गया है. अब सुबह 7 बजे से 9 बजे तक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होंगे. गर्मी के दिनों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के समय को 4 घंटे निर्धारित किया गया है. फिलहाल भीषण गर्मी होने कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव किया गया है.
बिलासपुर में पक्षियों की मौत
बिलासपुर में भी भीषण गर्मी का कहर जारी है. अब हीट वेव का असर आम लोगों के साथ ही वन्य प्राणी पर भी दिख रहा है.. तेज धूप और लू के चलते पक्षियों की मौत हो रही है. पिछले 3 दिनों से जिले का तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है.