वेबमोर्चा डॉट कॉम. शहरीय चुनाव के बाद अब गांव की सकार बनाने की बारी है। 3 चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 17 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के 53 ब्लॉक के ग्राम पंचायतों के लिए 57 लाख 99 हजार 660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान2त के कु1मछ घंटे बाद ही रिजल्ट चआनी शुरु हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 17 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान में छत्तीसगढ़ के सबसे अधिक मतदाता बिलासपुर जिला के मस्तूरी ब्लॉक में 2 लाख 79 हजार है. इसके बाद रायपुर के आरंग ब्लॉक की बारी है, जहां 2 लाख 23 हजार 644 मतदाता हैं. इसके बाद मुंगेली जिला के मुंगेली ब्लॉक के एक लाख 88 हजार 496 मतदाता और दुर्ग जिले के दुर्ग ब्लॉक में एक लाख 62 हजार 844 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
Weekly Horoscope: इस हफ्ता सप्ताह इनका खुलेगा भाग्य , जानें साप्ताहिक राशिफल
इस तरह से पहले चरण में कुल 57 लाख 99 हजार 660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 28 लाख 70 हजार 859 पुरुष, 29 लाख 28 हजार 751 महिला और 50 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा. वहीं बस्तर संभाग में सुबह 6.45 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा.
पंचायत चुनाव में जनता पंच-सरपंच के अलावा जनपद और जिला पंचायत के लिए अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। . तीन चरणों में होने वाले मतदान में जिला पंचायत के 433 पद, जनपद पंचायत के 2,973 पद और ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 पद, पंच के 1,60,180 पद के लिए जनता अपना मत देगी.
बैलेट पेपर पर होंगे मतदान
नगरीय निकाय के विपरित ग्राम सरकार के लिए मत पत्रों के लिए चुनाव होगा. इन मतपत्रों को लेकर आज शाम तक पोलिंग पार्टी निर्धारित मतदान केंद्रों पर शाम तक पहुंच जाएगी. जहां कल सुबह से मतदान होगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा. साथ ही पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से भेजा जाएगा.