पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने X पर ट्वीट कर लिखा है..सुशासन” ज़मीन पर लेटा है.. दृश्य बलरामपुर कोतवाली के सामने का है. “सुशासन” कह रहा है कि जिन शराबियों का पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के कारण चालान किया है, उन्हें तत्काल छोड़ दें. “सुशासन” कह रहा है कि अगर नहीं छोड़ोगे तो थाना प्रभारी 2 दिन में हटा दिया जाएगा. ज़मीन पर लेटे इस “सुशासन” का नाम अजीत सिंह बताया जा रहा है, जो कि भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष है.