रायपुर। नया संगठन बनाने का आरोप लगने पर पूर्व सीएम बघेल ने कहा, BJP में अब इस कदर नेतृत्व का दिवालियापन हो गया है कि तनख़्वाह पर पलने वाले लोग ही बस मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के समर्थन में बयान दें रहे हैं। याद रखना… भूपेश बघेल बदलने और बिकने वाला नहीं है। पूर्व CM बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सरकार ने राजीव मितान क्लब को भंग कर दिया था। युवा परेशान हैं, और कोई संगठन उन्हें बुलाता है तो वो वहां जाते हैं। उन्होंने कहा कि वो क्लब के सदस्यों के बुलावे पर भाषण देने गए थे। उन्होंने पूछा कि राजीव मितान क्लब को क्यों भंग किया गया? हम नए संगठन समाज को बदलने के लिए बनाए थे।
पूर्व CM ने आगे कहा कि वो कल गौठान समिति के कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे, फिर महिलाओं के स्व-सहायता समूह के कार्यक्रम में जाएंगे तो फिर कहेंगे नया संगठन बना रहा है। दरअसल, भाजपा के लोगों के पास काम नहीं है, और वो ऐसी बातें फैला रहे हैं। BJP में अशांति है। तमाम बड़े नेता खाली बैठे हैं।
यहां देखें वीडियो..
सीएम के सलाहकार पंकज झा के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा और सरकार के बयान देने वाले नेताओं की हो गई है कमी, सरकार के वेतनमान वाले सलाहकार सरकार चला रहे हैं क्या ? मुझे कांग्रेस पार्टी ने सब कुछ दिया है। साय सरकार को मेरी नहीं अपनी चिंता करनी चाहिए। मुझे युवा, महिला, मजदूर, किसान सभी संगठन के लोग आमंत्रित कर रहे हैं। मैं सभी संगठनों के सम्मेलन में शामिल होता रहूँगा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये जो पेमेंट शीट में जो रखे हैं वो ऐसी बातें फैला रहे हैं। बीजेपी में अशांति है, बीजेपी के तमाम बड़े नेता खाली बैठे हैं। प्रेम प्रकाश पांडे, बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल सब खाली बैठे हैं। ये कौन सलाहकार है, कहां का रहने वाला है? छत्तीसगढ़ की सरकार बिहार से चलेगी। इतना राजनीतिक अकाल पड़ गया है बीजेपी में। राजनीतिक बयान राजनीतिक दे तो कोई बात है, क्या बीजेपी में इतना अकाल पड़ गया, कि विष्णुदेव साय के पक्ष में कोई बोलने वाला नहीं है, कि तनख्वाह में रखे गए लोग बोलेंगे, संतोष पांडे के बयान पर कहा, वो लोहारीडीह चले जाएं, लोहारीडीह के मामले को संसद में कब उठाएंगे?
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर बोलें भूपेश
संघ प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करें बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी बात तो कोई सुन नहीं रहा। वो कह रहे जमीन न खोदो, बीजेपी के लोग जमीन खुदवाने पर लगे हैं। रही बात तीन बच्चे पैदा करने की, उनके संगठन में अमल करें। संघ में बहुत से लोगों की शादी नहीं हुई है, उनकी शादी कराए और तीन बच्चे पैदा कराए। वैसे ज्यादा बच्चे पैदा करके क्या कर लेंगे? वैसे ही बेरोजगारी के हालात हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विशेषर पटेल की नियुक्ति पर खड़ा किया सवाल। कहा- जिसे रमन सरकार में हटाया गया उसे दोबारा अध्यक्ष बनाया गया। विशेषर पटेल के कार्यकाल में हुई थी सैकड़ों गायों की मौत, गौशालाओं में अनुदान घोटाला का आरोप लगा था।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संविधान को भाजपा मानती नहीं है। संविधान में है कि 6 माह पहले चुनाव करा सकते है, 6 माह चुनाव टाल नहीं सकते। भाजपा में असंवैधानिक अध्यादेश जारी किया है। अब तक मतदाता सूची प्रकाशित नहीं कर पाए। अब तक आरक्षण तय नहीं कर पाए हैं। अब तक महापौर डायरेक्ट होगा या इनडायरेक्ट इसको तय नहीं कर पाए। सरकार निकाय चुनावों को टालना चाहती है।