महासमुंद 7 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार आज मेसर्स बी.के. इंफा प्राइवेट लिमिटेड तुमगांव का श्रम पदाधिकारी श्री डी.एन. पात्र एवं सहायक संचालक श्री मनीष कुंजाम औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, श्री आर.के. ध्रुव जिला परिवहन अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। परिवहन विभाग की ओर से निरीक्षण के दौरान कारखाने में विगत एक माह में माल आवक-जावक के परिवहन संबंधित जानकारी तथा वाहन की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार खनिज विभाग की तरफ से पावर प्लांट में उपयोग होने वाली कोयला जो कि प्लांट के परिसर में डंप था के संबंध में वैध दस्तावेज 01 महीने का कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया। श्रम विभाग की ओर से जांच में कर्मचारियों की रिकार्ड प्रस्तुत नहीं किया गया और सूचना बोर्ड प्रदर्शित नहीं पाया गया। प्रबंधन को त्रुटियों को पूर्ति करने हेतु 01 सप्ताह का समय दिया गया।
इसी प्रकार मेसर्स पीकाडली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमि. ग्राम बेलटुकरी में टीम द्वारा निर्माणाधीन प्लांट का सामूहिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में खनिज विभाग की तरफ से पावर प्लांट में उपयोग होने वाली गौण खनिज जो की प्लांट के परिसर में डंप था के संबंध में वैद्य दस्तावेज 01 महीने का कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया। परिवहन विभाग की ओर से निरीक्षण के दौरान कारखाने में विगत एक माह में माल आवक जावक के परिवहन संबंधित जानकारी तथा वाहन की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। श्रम विभाग की ओर से जांच के दौरान 05 ठेकेदार कार्यरत पाए गए, जिनमें से 03 ठेकेदारों द्वारा अनुज्ञप्ति नहीं लेना पाया गया। रिकॉर्ड प्रस्तुत किया जाना नहीं पाया एवं सूचना बोर्ड प्रदर्शित नहीं पाया गया। जिसके लिए प्रबंधन एवं ठेकेदारों को 07 दिवस के भीतर त्रुटियों की पूर्ति हेतु नोटिस जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़, चोरी की और महाकुभ स्नान करने पहुंच गए चोर, नहीं धूला इनका पाप, पुलिस ने पकड़ा