महासमुंद फोटोग्राफर को लूटने वाले लूटेरे का गैंग पकड़ाया

webmorcha.com

महासमुंद। सुभाष नगर में विगत दिन हुए लूटपाट में शामिल लूटेरे को पुलिस ने पकड़ लिया है। बतादें, सराईपाली क्षेत्र का युवक जो फोटोग्राफर का काम करता है। किरण पटेल ने पुलिस को बताया कि चारो लोग रास्ता रोक मुझे बोले कहा से आ रहे हो, बैग में क्या रखे हो कहकर बैग को लुटने लगे मेरे द्वारा मना करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देकर जो एक लडका अपने कमर में रखे पिस्टल को निकाल कर मेरे उपर तान दिया।

अब पुलिस गिरफ्त में लूटेरें

*महासमुंद पुलिस की लूटपाट व चोरी करने वाले व चाकू लेकर धमकाने वाले गैंग के विरुद्ध  त्वरित कार्यवाही*

⚜️ *शहर के बरौडा चौक में रात्रि को चाकू और नकली पिस्तौल से पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर चेन लूटने वाला गैंग हुआ गिरफ़्तार*

⚜️ *आरोपियों ने दिन मे की मोटर साइकिल चोरी औऱ रात को दिया लूट की घटना को अंजाम*

⚜️ *घटना के तत्काल बाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर सभी आरोपियों को हथियार व चोरी लूट किए गए सामान सहित किया गया गिरफ्तार*

⚜️ *दोनों मामलों मे रायपुर के हिस्ट्रीशीटर आरोपी सलमान तथा उसकी महिला साथी, महासमुंद का साथी राजू चौहान व दो विधि से संघर्षरत बालकों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार*

⚜️ *हिस्ट्रीशीटर आरोपी सलमान, साथी राजू चौहान व उसके दो अन्य नाबालिक साथियों ने दिन में दिया था वाहन चोरी की घटना को अंजाम, वाहन भी किया गया बरामद*

⚜️ *आरोपी सलमान के विरुद्ध रायपुर के कई थानों में पंजीबद्ध है आपराधिक मामले, आरोपी है  हिस्ट्रीशीटर*

*यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री राजेश कुकरेजा (IPS) के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में सायबर सेल की टीम एवं थाना महासमुन्द की टीम के द्वारा की गई।*

*गिरफ्तार आरोपी -*

*(01)* एम स्वर्णा पिता एम जगदीश उम्र 20 वर्ष सा0 ग्राम अनकापेल्ली विशाखापट्टनम हाल मुकाम श्याम नगर तेलगु मोहल्ला लिंक रोड पावर हाउस भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग।

*(02)* सलमान अली पिता मो0 हुसैन उम्र 25 वर्ष सा0 वार्ड न0 16 लोधीपारा तरूणनगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

*(03)* राजू चौहान पिता प्रकाश चौहान 20 वर्ष सा. नयापारा महासमुन्द।

*(04)* 02 विधि से संघर्षरत् बालक।

यहां देखें वीडियो

महासमुंद सिटी में पिस्टल और चाकू दिखा लूट, फोटोग्राफर से चैन पर्स छीन लिए लूटेरे, युवती भी शामिल

https://www.facebook.com/webmorcha

 

ये भी पढ़ें...

आरक्षक

आरक्षक आत्महत्या में नया मोड़, मरने से पहले हाथ में लिखा- “भर्ती ड्यूटी में कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है. अधिकारियों को बचाया जा रहा है”

महासमुंद फोटोग्राफर को लूटने वाले लूटेरे का गैंग पकड़ाया
आरक्षक

आरक्षक आत्महत्या में नया मोड़, मरने से पहले हाथ में लिखा- “भर्ती ड्यूटी में कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है. अधिकारियों को बचाया जा रहा है”

महासमुंद फोटोग्राफर को लूटने वाले लूटेरे का गैंग पकड़ाया
Edit Template