ganja in luxury car: महासमुंद में साढ़े बाइस लाख का गांजा जब्त

ganja in luxury car: महासमुंद

महासमुंद ganja in luxury car: . जिले की पुलिस (Police) ने बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक फरार हो गया। पुलिस ने ओडिशा की ओर से आ रही लग्जरी कार से 22 लाख 41 हजार रुपए का 149.400 किलो गांजा जब्त किया है।

सिघोड़ा पुलिस (Police) को सूचना मिली थी कि एक सिल्वर कलर का इनोवा कार क्रमांक यूपी 32 डीक्यू 1033 मे दो व्यक्ति गांजा रखकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे है। इसके बाद एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल जाकर नाकाबंदी किया गया। कुछ समय बाद उक्त लग्जरी कार वहां पहंची, जिसे रोका गया।

उसमें सवार दोनों व्यक्ति वाहन को छोडकर भागने लगे, स्टाफ द्वारा दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ा गया वहीं एक व्यक्ति फरार हो गया। पकड़े गए व्यक्ति को भागने का कारण पूछने पर उसने वाहन में गांजा रखना स्वीकार किया और उक्त गांजा को सोनपुर ओडिशा से लखनऊ, मध्यप्रदेश ले जाना बताया।

ganja in luxury car: महासमुंद
ganja in luxury car: महासमुंद

नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम रवि गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता (33 साल) टिकोरा मोड, लखनऊ मोड, रोड बहराईच थाना कोतवाली देहात जिला बहराईच उत्तरप्रदेश का निवासी होना बताया तथा फरार व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसका नाम सौरभ उर्फ विपुल सिंह (27 साल) लखनऊ उत्तरप्रदेश का निवासी होना बताया। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें 6 नग प्लास्टिक बोरियों में नमीयुक्त मादक पदार्थ गांजा कुल 149.400 किलोग्राम कीमत 22,41,000 रुपए को बरामद किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

चाइना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री, किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार

ये भी पढ़ें...

Edit Template