रायपुर। एमपी और छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही है। मध्य प्रदेश के कई हिस्से कोहरे (fog) की चपेट में हैं। अब मौसम विभाग ने एक राहत देने वाली खबर दी है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पांच दिनों तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान दोनों ही राज्यों में छिटपुट रूप से झमाझम बारिश (Rain) होगी। झारखंड में दो दिन तक मौसम खराब रहेगा। इसी दौरान झारखंड में छिटपुट रूप से बारिश भी देखी जाएगी। तीनों ही राज्यों में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम जानें
MP और छत्तीसगढ़ में पांच दिन खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh) में 3 से 8 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान दोनों ही राज्यों में छिटपुट रूप से बारिश होगी। मौसम विभाग ने दोनों ही राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई है। एमपी के ग्वालियर, सागर, चंबल, उज्जैन, रीवा, शहडोल और भोपाल संभाग के जिलों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। राहत की बात यह कि बारिश के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड से राहत मिलेगी लेकिन बाद में गलन बढ़ने से सर्दी बढ़ेगी।
झारखंड में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने झारखंड में भी दो दिन मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में 3 से 5 जनवरी के दौरान झारखंड के अधिकांश हिस्सों में छिटपुट रूप से हल्की बारिश होगी। हालांकि सूबे के कुछ हिस्सों में सुबह के वक्त कोहरे का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है। हालांकि राहत की बात यह कि बारिश और नए वेदर सिस्टम की वजह से सूबे के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो देखी जा सकती है। हालांकि बाद में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा।
इन इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 और 4 जनवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों में जबकि 3 जनवरी को उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के वक्त घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति रह सकती है। यही नहीं 4 तारीख को भी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखा जा सकता है। 5 जनवरी को राजस्थान में घने कोहरे का प्रकोप देखा जाएगा। IMD की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 2 से 5 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
Rashifal 2024: में कैसा होगा आपका ग्रह-नक्षत्र, जानें आर्थिक, परिवार, करियर और सेहत पर कैसे होगा असर
https://www.facebook.com/webmorcha