इन हैवानों का पुलिस को दें सूचना मिलेंगे ₹20 लाख, 4 आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए

इन हैवानों का पुलिस को दें सूचना मिलेंगे ₹20 लाख

जम्मू. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Police) ने बुधवार को डोडा जिले में हुए दो हमलों में शामिल 4 आतंकवादियों के स्केच जारी किए और उनकी गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. मंगलवार को आतंकवादियों ने भद्रवाह के चतरगल्ला में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की. जबकि बुधवार को जिले के गंडोह इलाके में तलाशी दल पर हमला किया गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस (Police) ने 4 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे भद्रवाह, थाथरी, गंडोह के ऊपरी इलाकों में मौजूद हैं और आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि हर आतंकी के बारे में सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस लोगों से इन आतंकवादियों की मौजूदगी और आवाजाही के बारे में सूचना देने की अपील जारी की है.

वहीं मंगलवार की रात पुलिस (Police) ने रियासी जिले में यात्री बस पर हमले में शामिल एक आतंकवादी का स्केच जारी किया और उसके बारे में सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. रविवार को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही 53 सीटों वाली बस पर उस समय गोलीबारी की, जब वह शिव खोरी मंदिर से पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी. उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई. जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए.

इंजीनियर बनने US गया मुंबई का युवक…इंडिया के लिए भी खेला, आज रोहित-विराट को दिन में दिखाए तारे, जानें नेत्रवलकर की स्टोरी

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template