सरगुजा। जिले के BJP नेता के बेशकीमती बकरा को लग्जरी कार सवार चोरी कर ले गए। जिस बकरे की चोरी हुई वह आम बकरा नहीं, बल्कि 120 किलो का बकरा था, जिसे वे परिवार के सदस्य की तरह रखते थे। चोर CC टीवी कैमरे में कैद हो गए। उनका लोकेशन भी दिया गया, लेकिन रघुनाथपुर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो आक्रोशित लोग एसपी से मिलने अंबिकापुर पहुंच गए।
मामला सरगुजा जिले के रघुनाथपुर का है। BJP नेता सुरेश कुमार गुप्ता द्वारा छह सालों से पालकर रखे गए बकरे (शेरू) को 08 फरवरी की सुबह हुंबई वर्ना कार क्रमांक CG 07सीपी 1177 में सवार युवक चोरी कर ले गए। इसकी सूचना कुछ घंटे बाद ही पुलिस चौकी रघुनाथपुर को दी गई। सुरेश गुप्ता के घर के सामने लगे सीसी कैमरे में चोरी की घटना एवं कार भी कैद हो गई।
यहां पढ़ें: उफ्लला कार? थोड़ा करना पड़ेगा इंतजार, इंडिया में जल्द होगी लॉन्च
सुरेश गुप्ता ने बताया कि कार का नंबर सहित यहां से भागने के बाद भिलाई टोल प्लाजा को पार करने की भी जानकारी रघुनाथपुर पुलिस को उपलब्ध कराई गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस चौकी प्रभारी संत कुमार चौहान से बार-बार आग्रह किए जाने पर वे फांसी लगा लेने की बात कहते हैं। इससे परेशान होकर सुरेश गुप्ता सहित रघुनाथपुर के लोग एसपी से मिलने अंबिकापुर पहुंच गए। सुरेश गुप्ता ने बकरे का नाम शेरू रखा था। उन्होंनें करीब 6 साल से परिवार के सदस्य की तरह रखा था। वह उनके निर्देश को भी समझता था। वे उसे कभी बांधकर नहीं रखते थे। 120 किलो वजनी बकरे के लिए उन्हें 2 लाख रुपये तक का ऑफर मिला था, लेकिन उसे परिवार का सदस्य बताकर उन्होंने बेचने से इंकार कर दिया था। Police की हीलाहवाली कार्रवाई से परिजनों में आक्रोश है।
https://www.facebook.com/webmorcha