होम

Google ने इंडिया में लॉन्च किया ‘जिन्न’, अब घंटों का काम चुटकियों में

webmorcha.com

Google Gemini Advanced: यदि दफ्तर में आपका  अफसर आपको 1500 पेज का एक पन्ना थमा कर उसे सिर्फ एक घंटे में उच्चारण करने को कहे, या फिर आपको एक साथ 100 ईमेल्स को पढ़कर 15 मिनट में उनका सार लिखने को कहे तो आपकी क्या हालत होगी? जाहिर है किसी भी मनुष्य के लिए इतना काम एक-दो घंटे में कर पाना मुमकिन ही नहीं है. लेकिन,  एक ऐसी चीज है जो आपको सिर पर पड़े इस काम को चुटकियों में कर सकती है.

आपके बॉस ने यदि आपको 1 घंटे का समय दिया है तो उस चीज की मदद से आप वह पूरा काम 10 मिनट में निपटा सकते हैं. ऐसी चीज क्या है? वह है Google का पावरफुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल, जिसका नाम जेमिनी एडवांस (Gemini Advanced) है.

इसमें लेटेस्ट जानकारी ये है कि अब एआई टूल जेमिनी की ऐप लॉन्च कर दी है. भारत में यह ऐप 9 भाषाओं में उपलब्ध है – हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू. बता दें कि अभी तक इस टूल आप इस्तेमाल केवल ब्राउजर के माध्यम से ही किया जा सकता था.

webmorcha.com
Gemini Advanced

एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करने का तरीका

एंड्रॉयड फोन पर जेमिनी पाने के लिए आप सीधे इसकी ऐप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंस के जरिये भी इसे एक्सेस कर पाएंगे. मतलब आपको गूगल असिस्टेंट को ‘हे गूगल’ कहकर जगाना होगा और फिर आप AI टूल जेमिनी का यूज कर पाएंगे. वर्तमान में इसमें बहुत से फीचर दिए गए हैं, मगर Google ने कहा है कि भविष्य में और भी बहुत से फीचर जोड़े जाएंगे. ऐपल फोन वाले जेमिनी ऐप को सीधे गूगल ऐप के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे. यूजर्स को केवल जेमिनी टॉगल पर टैप करना है.

दुनिया की नजर फिर भारतीय नास्त्रेदमस पर, क्या तीसरा विश्व युद्ध प्रारंभ होने में बचे हैं कुछ ही घंटे

दूसरे किसी चैटबॉट से बड़ी कॉन्टेक्स्ट विंडो

Google ने अपने ब्लॉग ने लिखा है कि हमारा सबसे उन्नत मॉडल, Gemini 1.5 Pro, अब Gemini Advanced में 9 भारतीय भाषाओं: हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू में उपलब्ध होगा. Gemini Advanced में अब 1 मिलियन टोकन की बहुत बड़ी कॉन्टेक्स्ट विंडो (context window) है, जो किसी भी अन्य चैटबॉट से विशाल है. यह इसे बड़ी मात्रा में जानकारी, जैसे लंबे दस्तावेज (1500 पन्नों तक), ईमेल, कई घंटों के वीडियो और भविष्य में कोड को समझने में मदद करता है.

webmorcha.com
Google

और कहां-कहां कर पाएंगे उपयोग

ब्लॉग में लिखा गया है कि हम Google Messages में भी Gemini पेश कर रहे हैं, ताकि आप अपने फोन पर Gemini के साथ और भी आसानी से काम कर सकें. अब आप मैसेज लिखने, नए आइडिया सोचने या इवेंट्स की योजना बनाने में मदद पा सकते हैं, वह भी बिना Messages ऐप से बाहर निकले. फिलहाल इसे अंग्रेजी में चुनिंदा डिवाइसों पर लाया गया है.

यदि आपके पास है BTech की डिग्री और करना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो ये रहे सुपर ऑप्शन

Google की तरफ से कहा गया है कि हम यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं कि भारत में लोग किस तरह नए और अनोखे तरीकों से Gemini का उपयोग करेंगे. चाहे आप Gemini को अपने फोन पर, Google Messages में, या वेब पर इस्तेमाल कर रहे हों, हमें उम्मीद है कि यह आपके लिए एक उपयोगी टूल साबित होगा, जिससे आप अपनी रचनात्मकता को निखार दे सकेंगे, प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकेंगे और नए आइडिया एक्सप्लोर कर पाएंगे.

https://www.facebook.com/webmorcha

Rajaneti: क्या Rahul Priyanka कांग्रेस को दिला पाएंगे सुनहरा भविष्य?

ये भी पढ़ें...