आज आधी तुफान का अलर्ट, बारिश की संभावना, IMD ने बताया देश में मौसम का हाल

IMD गर्मी

Weather Update: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियल रहा. हालांकि अलग-अलग इलाकों में आंशिक रूप से कुछ ज्यादा रहा. आंधी और बारिश से दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है. मौसम का मिजाज शुक्रवार को पूरी तरह बदल गया. अंधड़, तूफानी हवाओं और बारिश की वजह से तापमान ने नीचे गिर गया है।

यहां Rainfall alert: बारिश का अनुमान

IMD  के दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम रहा. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 64 प्रतिशत दर्ज किया गया. दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी आज तेज बारिश हो सकती है.

वहीं उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मध्य महाराष्ट्र और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी तट और विदर्भ में मध्यम से भारी बारिश हुई।

केजरीवाल को अंतरिम जमानत: जानें सुप्रीम कोर्ट की 5 बड़ी बातें

IMD  के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी बिहार, झारखंड, उत्तरपूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर राजस्थान, पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की बारिश हुई. वहीं शुक्रवार को देश के कुछ हिस्सों में लू भी चली.

छत्तीसगढ़ में चक्रवाती
बारिश छत्तीसगढ़

जानें आज के मौसम का हाल

‘स्काईमेट वेदर’ के मुताबिक शनिवार को पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और0 तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छिटपुट धूल भरी आंधियां संभव हैं.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template