सराईपाली बसना जिला पंचायत में इन्हें मिली जीत

बागबाहरा जनपद में ये बने जनपद सदस्य,

महासमुंद / त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के बसना एवं सरायपाली विकासखण्ड में सोमवार को प्रथम चरण का मतदान बिना किसी अवरोध के कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदाताओं ने सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान केन्द्रों में अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान कर अपनी भागादारी निभाई।

क्षेत्र क्रमांक 11  से देवकी दीवान ने जीत दर्ज की

क्षेत्र क्रमांक 12 मोक्ष प्रधान

क्रमांक 13 प्रमोद सागर ने जीत दर्ज की

क्रमांक 14 कुमारी भास्कर ने जीत दर्ज की

क्रमांक 15 मोंगरा पटेल ने जीत दर्ज की

पंचायत चुनाव, हार चुके प्रत्याशी की जीत घोषित होने पर नागरिकों का हंगामा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

प्रथम चरण में बसना और सरायपाली में हुआ  कुल  83.80 प्रतिशत मतदान

pमहासमुंद 18 फरवरी 2025/ त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के बसना एवं सरायपाली विकासखंड में प्रथम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। दोनों ब्लॉकों में मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बसना और सरायपाली में कुल मतदान प्रतिशत 83.80 दर्ज किया गया, जिसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 83.70 और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 83.90 रहा।

जनपद पंचायत बसना अंतर्गत 102 ग्राम पंचायतों में तक एक लाख 41 हजार 88 मतदाताओं में से कुल एक लाख 16 हजार 516 (82.58 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें पुरुष मतदाता 57 हजार 367 (82.31 प्रतिशत) व महिला मतदाता 59 हजार 149 (82.85 प्रतिशत) शामिल है। इसी तरह जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत 107 ग्राम पंचायतों में एक लाख 41 हजार 618 मतदाताओं में से कुल एक लाख 20 हजार 395 (85.01 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अपनी भागीदारी निभाई। जिसमें पुरुष मतदाता 59 हजार 866 (85.07 प्रतिशत) व महिला मतदाता 60 हजार 529 (84.96 प्रतिशत) शामिल है।

मतदान के दौरान क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहा और मतदाता उत्साह के साथ अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही, जिसने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और सशक्त किया। मतदान केंद्रों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके।

 

ये भी पढ़ें...

Edit Template