छत्तीसगढ़ में अगामी 24 घंटों में झमाझम बारिश की उम्मींद

webmorcha.com

रायपुर । मौसम विभाग IMD ने बताया कि अब छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। माना जा रहा है कि आने वाले 2 दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग IMD का कहना है कि अगामी 24 घंटों में रायपुर, दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग के अधिकांश इलाकों में बारिश हो सकती है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।

प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से शाम होते ही बादल छा रहे हैं और जमकर बारिश हो रही है। दो दिनों से हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दो दिनों से हो रही बारिश ने किसानों के चेहरों पर भी ख़ुशी ला दी है।

महासमुंद, अस्पताल की वाटर फिल्टर से निकल रहा गंदा पानी, जनप्रतिनिधियों ने बोला हल्ला

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template