छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत 20 राज्यों में आज भारी बारिश अलर्ट

IMD गर्मी

मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तबाही मचाने के बाद बारिश एक बार फिर गुजरात की ओर बढ़ने वाली है, जिसको लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ मौसम विभाग ने यूपी, बिहार और MP समेत 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इन 20 प्रदेशों में भारी बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में आज ऐसा रहेगा मौसम?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और राष्ट्रीय राजधानी में लंबे समय बाद दिन में तेज धूप निकली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि बुधवार को शहर के आसमान में आम तौर पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन के साथ वर्षा का अनुमान है.

इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में अगले दो दिनों तक ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. सोमवार को सुबह हुई बारिश के बाद शहर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पांच और 707 सहित कुल 78 सड़क बंद कर दी गईं. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई और 90 मिमी की रिकॉर्ड वर्षा के साथ बालद्वारा राज्य का सबसे अधिक बारिश वाला स्थान रहा. मंगलवार शाम को राजधानी शिमला में भारी बारिश हुई, जिससे विजिबिलिटी कुछ मीटर तक कम हो गई. भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध होने की खबरें सामने आईं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर आंधी और आकाशीय बिजली को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. अधिकारियों ने कहा कि चालू मानसून अवधि के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 153 लोगों की मौत हो गई है और राज्य को 1,271 करोड़ रुपये का क्षति हुई है.

राजस्थान के इन जिलों में 4-5 दिनों तक होगी भारी बारिश

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा और धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. राजस्थान में मंगलवार को बीते 24 घंटे में उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में कई जगह भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों तथा पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर वर्षा हुई.

इस दौरान उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हुई. केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी सप्ताह में राज्य में बारिश जारी रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि आगामी चार से पांच दिनों तक राज्य के दक्षिणी एवं दक्षिणी पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि जोधपुर एवं बीकानेर संभागों में आगामी चार-पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

 

ये भी पढ़ें...

Edit Template