Holi Colours rashi: अपने नाम के मुताबिक होली पर रंगों का करें उपयोग, चमकेगी किस्मत

holi

Holi Colours rashi: फाल्गुन का महीना अर्थात उल्लास, उमंग, उत्साह और हंसी खुशी का महीना होता है. उस पर होली का पवित्र Holi त्‍योहार एक-दूसरे से मिलने, खुशी मनाने का खास मौका होता है. होली के पर्व पर जो लोग रंग नहीं खेलते हैं वह भी एक दूसरे से गले मिल कर माथे पर गुलाल का टीका तो लगाते हैं

मेष को Holi  पर लाल रंग, लाल फूल और लाल रंग का उपयोग करें।

वृष इस राशि के Holi  पर लोगों को हल्के रंग के फूलों की होली खेलनी चाहिए.

मिथुन होली पर हरे रंग से होली खेलने किस्मत चमकेगी।

कर्क इस राशि वालों को बहुत हल्के रंग का प्रयोग करना है.

सिंह. Holi  पर  पीला, लाल गुलाबी गुलाल से होली खेलें लेकिन वह सूखी ही रहे.

कन्या होली पर हल्के हरे रंग का उपयोग आपके लिए लाभप्रद है।

Aaj Ka Panchang: आज 23 मार्च 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, तिथि और ग्रह

तुला इस राशि वाले एक दूसरे पर इत्र, परफ्यूम और गुलाब जल डालें.

वृश्चिक Holi  पर हल्के गुलाबी रंग के कपड़े पहने और लाल और गुलाबी रंग का प्रयोग करें.

धनु इस राशि वाले पीले रंग का उपयोग लाभप्रद रहेगा।

मकर बैगनी, पीले रंग के फूल पर पुष्प वर्षा कर होली खेलें.

कुंभ – Holi  पर  गुलाल से खेलें होली।

मीन –जल से होली खेलें चंदन का तिलक लगा सकते हैं।

23 मार्च शनिवार आज का अंक ज्योतिष, जाने लक्की नंबर शुभ रंग

Aaj Ka Panchang: आज 23 मार्च 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, तिथि और ग्रह

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template