Honda Amaze: बेहतरीन माइलेज वाली ये सुपर कार 7.99 लाख में, 7 दिन बाद बढ़ जाएगी रेट!

Honda Amaze

Honda Amaze: कार बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी होंडा ने हाल की में एक घोषणा किया है कि वह होंडा अमेज (Honda Amaze​:) की कीमत को इस महीने की आखिर से बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. इसका मतलब साफ है कि अगर आप होंडा की अमेज को खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो ये बिल्कुल सही मौका है. कंपनी 31 जनवरी 2025 से अपने इस कार की कीमत को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. साल 2024 में इस अमेज के अपडेटेड मॉडल को लांच किया गया था.

Honda Amaze​: कंपनी ने अमेज के तीसरे जनरेशन में काफी कुछ बदलाव किया है. इसके एक्सटीरियर्स और अपग्रेडेड इंटीरियर्स ने गाड़ी के लुक्स को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. इस कार की सबसे बड़ी खासियत है इसका ADAS सिस्टम, जो इसको काफी ज्यादा मजबूत बनाता है. ये फीचर्स अब तक सिर्फ टॉप-स्पेक ZX वैरिएंट्स पर उपलब्ध था.

Mahakumbh ka Sapna: यदि महाकुंभ स्वप्न में दिखें, तो जानें इसके अर्थ

Honda Amaze
Honda Amaze

रंग और वैरिएंट्स

होंडा अमेज (Honda Amaze​:) के इस नए मॉडल में तीन वैरिएंट्स और 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसकी इकोनॉमी और पावर भी काफी बेहतरीन है. मार्केट में इस कार का मुकाबला मारुति डिजायर, मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज, हुंडई ऑरा और हुंडई i20 जैसी कारों से है.

रायगढ़ स्कूल में निकला अजगर, मचा हड़कंप, रेयस्क्यू के बाद पकड़ा गया

सेल्स डिपार्टमेंट के उपाध्यक्ष ने क्या कहा?

इस बारे में बात करते हुए होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स डिपार्टमेंट के उपाध्यक्ष कुणाल बेहल ने मीडिया को बताया कि “तीसरी जेनरेशन की होंडा अमेज का ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.  ग्राहकों ने इसके स्टाइलिश डिजाइन, प्रीमियम क्वालिटी और सेगमेंट-फर्स्ट ADAS फीचर की काफी तारीफ की है. हमारे ग्राहकों का यह विश्वास हमें हमारे उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. हम खुश हैं कि हम नई अमेज की शुरुआती कीमतों को 31 जनवरी 2025 तक बढ़ा रहे हैं, ताकि और भी अधिक कस्टमर इस जबरदस्त कार का मालिक बन सकें.”

ये भी पढ़ें...

Edit Template