यदि जा रहे कुंभ तो पितृदोष दूर करने करलें ये उपाय

Mahakumbh 2025

पितृदोष दूर करने उपाय: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 आगाज हो चुका है. महाकुंभ में पहले शाही स्नान भी हो चुका है. इसमें लगभग 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. ज्योतिष गणना के मुताबिक माना जाता है कि यदि पितृदोष हैं तो ऐसी स्थिति में जातक की कुंडली में पितृ दोष लग जाता है. इससे व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

ऐसी स्थिति में महाकुंभ पितृदोष के छूटकारा पाने का भी एक बेहतर अवसर है. अगर आप महाकुंभ में जा रहे हैं और पितृ दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में ज्योतिष गणना द्वारा बताए गए कुछ खास उपाय को जरूर करना चाहिए. कहा जाता है कि इससे पितृदोष से मुक्ति मिलती है.

नाराज पितरों को कैसे खुश करें?

शास्त्र अनुसार पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए यदि आप महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में संगम तट के किनारे गंगा स्नान कर रहे हैं. उसके बाद श्राद्ध कर्म कर रहे हैं तो ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही पितरों को मोक्ष की भी प्राप्ति होती है जिससे आपको पितृ दोष से राहत भी मिल सकती है.

Mahakumbh 2025: दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला शहर बना प्रयागराज, तस्वीर में देखें यहां की खुबसूरती

पितरों को अर्पित करें जल

धार्मिक मान्यता के मुताबिक महाकुंभ में स्नान करने मात्र से अच्छे पुण्य की तो प्राप्ति होती है. साथ ही पितृ दोष से भी मुक्ति मिलने लगती है. महाकुंभ में स्नान करने के दौरान थोड़ा-सा गंगाजल हाथ में जरूर लेना चाहिए और पितरों को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से भी पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025

महाकुंभ में स्नान के दौरान करें ये उपाय

  1. महाकुंभ में स्नान के दौरान सूर्य देव को भी जल अर्पित करना चाहिए. हाथ जोड़कर नमस्कार करना चाहिए. इसके अलावा कुंभ में आए साधु संतों की सेवा करनी चाहिए. उनके साथ समय व्यतीत करना चाहिए. ऐसा करने से भी पितृ प्रसन्न होते हैं और आपके ऊपर अपनी दया दृष्टि भी बनाते हैं.
  2. पितरों की कृपा पाने के लिए अपने समर्थ अनुसार दान पुण्य करना चाहिए. महाकुंभ में सोना चांदी और अन्य का दान करना चाहिए. इसके अलावा गरीब और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों का भी दान करना चाहिए.

ये भी पढ़ें...

Edit Template