इन दिनों प्रयागराज (Prayagraj) में कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. इस मौके पर प्रयागराज में तीसरे शाही स्नान का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में प्रयागराज में भारी-भरकम भीड़ आने की संभावना है. अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रयागराज में करीब 10 करोड़ लोग मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान करेंगे. दूर-दराज से प्रयागराज आने वाले लोग अयोध्या में भी राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में मौनी अमावस्या के दिन अयोध्या में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. यात्रियों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए तमाम जगहों पर रूट डायवर्जन किए जा रहे हैं.
मंगलवार को अयोध्या (Ayodhya) के रामपथ पर भारी तादाद में श्रद्धालु दिखे. सभी श्रद्धालु हनुमानगढ़ी की ओर बढ़ रहे थे. हनुमान जी के दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु श्रीराम के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे. किसी यात्री को परेशानी न हो, इसलिए नया घाट से श्रीराम हॉस्पिटल के बीच डिवाइडर लगाया गया है, जिससे भीड़ को कंट्रोल किया जा सके. रामपथ से सरयू नदी के बीच के रास्ते पर भी भीड़ को डायवर्ट किया जा रहा है.
वहीं, प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित महाकुंभ में एक अनुमान के अनुसार करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे. इसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली है. पुलिस प्रशासन ने रूट भी डायवर्ट किया है. इधर,अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए बाराबंकी-लखनऊ-अयोध्या हाईवे मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. हाईवे पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई थी. बाराबंकी के एसडीएम जगत साईं ने बताया कि रूट डायवर्ट किया गया है. अयोध्या जाने वाले वाहनों को गोंडा-पूर्वांचल की तरफ डायवर्ट किया गया है.
मंगलवार की सुबह शहर के चौपुला चौराहे पर पुलिस द्वारा वाहनों को बहराइच हाईवे की तरफ डायवर्ट किया गया, जिससे जाम की स्थिति पैदा हुई. सफदरगंज में 4 किलोमीटर लंबा जाम लगा तो वहीं रामनगर में घंटों वाहन फंसे रहे. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 30 जनवरी तक रूट डायवर्ट रह सकता है. बताया जा रहा है कि लगातार अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. जिसकी वजह से यातायात में बदलाव किया गया है. यातायात पुलिस से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, बाराबंकी-अयोध्या और बहराइच दोनों हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ा है. जिसकी वजह से वाहनों को डायवर्ट रूट पर भेजा जा रहा है. इससे हाईवे पर वाहनों का दबाव कम हो सकेगा.
राम मंदिर प्रशासन ने की ये अपील
भारी-भरकम भीड़ को देखते हुए राम जन्मभूमि ट्र्स्ट ने श्रद्धालुओं से कुछ दिनों तक नहीं आने की अपील की है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने आधिकारिक बयान जारी कर अपील की है. उन्होंने लिखा है- प्रयागराज में कुंभ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान 29 जनवरी, 2025 को होगा. अनुमान है कि इस पावन दिन प्रयागराज में करीब 10 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे. बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज से अयोध्या तक ट्रेन और सड़क मार्ग से भी यात्रा कर रहे हैं. पिछले तीन दिनों में अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. अयोध्या धाम की आबादी और आकार को देखते हुए, एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रभु श्री राम लला के दर्शन कराना मुश्किल होता जा रहा है, जिससे कई लोगों को असुविधा हो रही है.
नतीजतन, किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यवस्थाओं में आवश्यक समायोजन किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को लंबी दूरी तक पैदल चलने की भी जरूरत पड़ रही है. हम आस-पास के इलाकों के श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध करते हैं कि वे 15-20 दिन बाद अयोध्या आने की योजना बनाएं, ताकि दूर-दराज से आने वाले लोगों को अभी आसानी से दर्शन का अनुभव हो सके. इससे सभी को सुविधा होगी. वसंत पंचमी के बाद काफी राहत मिलेगी और फरवरी में मौसम भी सुहाना रहेगा. बेहतर होगा कि आस-पास के इलाकों से श्रद्धालु उस समय यात्रा की योजना बनाएं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया इस अपील पर विचार करें.
Today’s horoscope: 28 जनवरी, इनके लिए होगा खास, जानें राशिफल