महासमुंद। कोमाखान छुरा रोड स्थित कोसमर्रा में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। बकायदा यहां के ग्रामीणों ने आम सहमति बनाकर शराब बेचने के लिए ठेका दिया है। हांलाकि, अब कोमाखान पुलिस ने रेड मारकर यहां शराब जब्त करते हुए दो लोगों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
पुलिस FIR के अनुसार, रविवार 23 मार्च को कोमाखान पुलिस को मोबाइल से सूचना मिली कि दो व्यक्ति कोसमर्रा रोड महुआ पेड के नीचे अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। जिसमें से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग निकला, एवं एक व्यक्ति शिवेन्द्र साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 21 साल साकिन खुर्सीपार पकड़ा गया। जिसके कब्जे से ओडिशा निर्मित जेबरा छाप और महूंवा शराब करीब 13 लीटर जब्त कर गवाहन के तलाशी पंचनामा तथा बरामदगी पंचनामा तैयार किया। बाद भुपेन्द्र साहू पिता देवकुमार साहू 32 साल साकिन कसेकेरा थाना कोमाखान पुलिस ने पकड़ा है।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से गिरफ्तारी के कारण से अवगत कराकर दिनांक 23/03/2025 के 22.50 बजे विधिवत गिरप्तार कर गिरप्तारी की सूचना परिजनों को दी गई।
असल गुनाहगार पर्दे के पीछे!
बता दें, कोसमर्रा-धौराभाठा में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री हो रही है, हालांकि कोमाखान पुलिस को इसकी सूचना बीते दिन किसी ने मोबाइल से दी। यहां के ग्रामीणों ने जिस व्यक्ति को शराब बेचने का ठेका दिया है, वे पर्दे के पीछे रहकर इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि यहां पुलिस कार्रवाई के बाद आगे शराब की अवैध बिक्री बंद हो जाएगी। इसलिए असल गुनाहगार पर्दे के पीछे रहकर पुन: संचालित करने में लग जाएगा। यहां पर अवैध शराब बिक्री रोकना पुलिस के लिए एक कड़ी चुनौती है।