इस समय देश में मौसम का मिजाज कुछ अलग ही तरह के हैं। जहां जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश और लैंडस्लाइड ने सैकड़ों लोगों को बेघर हो गए हैं. हालात ऐसे बन गए कि प्रशासन के साथ ही राहत कर्मियों को प्रभावितों तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मकान मिट्टी में मिल गए. सड़कें तबाह हो गईं. हाईवे कंकड़-पत्थर का मलबा बन गया. दर्जनों गांव जिला मुख्याल से कट गए.
प्रशासन ने 21 अप्रैल को सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का ऐलान किया है. दूसरी तरफ, ओडिशा और पश्चिम बंगाल भीषण गर्मी की चपेट में है. लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है. पश्चिम बंगाल सरकार ने गर्मी के तेवर को देखते हुए स्कूलों में निर्धारित समय से पहले छुट्टियों की घोषणा करने का मन मनाया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिल्ली एनसीआर से लेकर यूपी, बिहार, हरियाणा जैसे प्रदेशों में इस सप्ताह पारा 40 के पार जा सकता है. खासकर दिल्ली NCR में गर्मी से हालात बिगड़ने के आसार हैं.
बारिश ने जमकर कहर बरपाया
जम्मू संभाग के रामबन में तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. रामबन का 14 किलोमीटर तक का इलाका मलबे में तब्दील हो गया. 20 अप्रैल से पहले जहां जिंदगी हंस-खेल रही थी, रविवार के बाद वहां मरघट वाला सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़क, मकान, दुकान सबकुछ तबाह हो चुका है. बादल फटने और फिर लैंडस्लाइड ने हालात को बेहद खराब बना दिया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम के खराब होने का पूर्वानुमान पहले ही जता दिया था, लेकिन प्रकृति इस तरह अपना रौद्र रूप दिखाएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था. सोमवार 21 अप्रैल 2025 को रामबन समेत आसपास के इलाकों में तूफान के बाद वाली शांति की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश या आंधी-तूफान का पूर्वानुमान नहीं जताया है.
Weekly Horoscope 21 to 27 April 2025: इन राशियों के लिए मनोकामना से भरा होगा यह सप्ताह
ओडिशा में तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस
एक तरफ जम्मू-कश्मीर में लोग बारिश और बर्फबारी से परेशान हैं तो दूसरी तरफ ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी ने पसीने छुड़ रखे हैं. पश्चिम ओडिशा के झारुसगुड़ा में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के 11 जगहों पर पारा 40 डिग्री को पार कर गया. बोलांगिर में पारा 42.4 तक पहुंच गया. वहीं, तितलीगढ़ में 42, संबलपुर में 41.9 तो सुंदरगढ़ में 41.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. उधर, पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कलों में समर वेकेशन यानी गर्मी की छुट्टियों को पहले करने की घोषणा की गई है. मौजूदा मौसमी हालात को देखते हुए सरकार ने 30 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां घोषित करने की बात कही है, ताकि छात्रों को अधिक परेशानियों का सामना न करना पड़े. आमतौर पर बंगाल में समर वेकेशन मई के दूसरे सप्ताह में होता है.
दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक का हाल
मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस सप्ताह पारा बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है. पिछले कुछ दिनों में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश से लोग राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन आने वाले दिन अब रूमाल भिगोने वाले हो सकते हैं. शुक्रवार तक पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसका असर रष्ट्रीय राजधानी के आसपास के इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. UP के कई हिस्सों में हल्की बारिश और आंधी-तूफान से फिलहाल गर्मी से राहत है. इस सप्ताह पारा 40 डिग्री के अंदर ही रहने की संभावना है. बिहार में भी कमोबोश ऐसे ही हालात हैं. दिन के समय धूप तेज निकलने से लोगों को परेशानी हो रही है, पर तेज पुरबाई हवा से राहत भी मिल रही है.