WebMorcha की खबर का असर, रिश्वतखोरी के आरोप में सराईपाली के तीन पुलिसकर्मी निलंबित

webmorcha.com

महासमुंद जिले के सराईपाली क्षेत्र में पुलिसकर्मी कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आए, जब सिविल ड्रेस में उन्हें अवैध शराब बिक्री के लिए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें साफ तौर पर पुलिसकर्मियों को माफिया से पैसे लेते हुए देखा गया। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार को उजागर किया।

WebMorcha ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद पुलिस विभाग ने त्वरित संज्ञान लिया। वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों की पहचान अंकित कसेरा, रोशन सेठ, और ओमप्रकाश टंडन के रूप में की गई, जिन्हें एसपी आशुतोष सिंह ने तुरंत निलंबित कर दिया। वीडियो में एक महिला कहती नजर आई कि “यहां हर महीने नया टीआई आता है, कितने को मैनेज करेंगे।” यह बयान क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार और पुलिस की मिलीभगत को उजागर करता है।

इस कार्रवाई से जनता में उम्मीद जगी है कि भविष्य में पुलिस भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाएगी। निलंबन की कार्रवाई पर एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने मीडिया को बताया, देखिए उन्होंने क्या कहा-

यहां देखें कार्रवाई का वीडियो

यहां देखें रिश्वतखोरी का वीडियो

ये भी पढ़ें...

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या पर बोले राहुल गांधी — “प्रधानमंत्री और हरियाणा सीएम तुरंत कार्रवाई करें”

Mahasamund PoliceSaraipalisocial mediaमहासमुंदमहासमुंद पुलिसरिश्वतखोरीसराईपालीसोशल मीडिया
[wpr-template id="218"]