बागबाहरा जनपद में ये बने जनपद सदस्य, कसेकेरा, सुखरीडबरी, कोमाखान समेत 25 जनपद क्षेत्र महासमुंद/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत जिले के बागबाहरा और पिथौरा जनपद पंचायत में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान 20 फरवरी संपन्न हुआ।
गौरतलब है कि बागबाहरा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुल 111 ग्राम पंचायत में चुनाव हुआ। जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 111 एवं पंचों की संख्या 1436 है। जिसमें से 801 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 06 पद, एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिला पंचायत सदस्य के 03 सीटों पर चुनाव हुआ। वहीं जनपद सदस्य के 24 सीटों के लिए 117 प्रत्याशी मैदान में थे।
इनकी हुई जीत
- कसेकेरा जनपद क्षेत्र से पूजा एवन साहू ने जीत दर्ज की
कोमाखान देवकी गायक वाड
कसीबाहरा मरकाम
मुनगासेर पारस सांखला
हाथीबाहरा तुलाराम ठाकुर
खल्लारी भूमिका रामलाल सिन्हा
सुखरीडबरी केशव चंद्राकर
संभर तारेश्वरी पटेल
गांजर गरिमा केशव चंद्राकर
बिहाझर तरूण व्यवहार
तुषदा उपेंद्र दीवान
बोकरामुडा मानबाई माझी
डोंगरगांव गीता दीवान
सिवनी रूखमणी विश्वनाथ साहू
बिन्द्रावन लता जनक पांडे
घुचापाली मधुलिका गणेश चंद्राकर
मामाभंचा थनेश्वरी पहलाद साहू
देवरी राहूल चंद्राकर
तेंदूकोना धनजंय साहू
नर्रा लोचन पटेल
हाडाबंद चंद्रकला कुजलाल
बीकेबाहरा बलराम ध्रुव
खम्हरिया जागीन ठाकुर
खुसरूपाली मोंन्टू दीवान - कसीबाहरा रेणुका धनीराम मरकाम
सराईपाली बसना जिला पंचायत में इन्हें मिली जीत