IND vs AFG: इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 3 रा और आखिरी T20 अंतर्राष्टीय मैच बेहद रोमांचक रहा। T20 मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई. बेंगलुरु में खेला गया ये T20 मुकाबला न सिर्फ टाई रहा, बल्कि इस मैच के विजेता का फैसला दो सुपर ओवर में जाकर हुआ. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी मैच में दो सुपर ओवर हुए हैं. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद शतक के बावजूद दूसरे सुपर ओवर के रोमांच तक पहुंचे तीसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर तीन मैच की सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया.
शानदार डबल सुपर ओवर का सुपर ओवर का रोमांच
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच इस टी20 मैच में एक नहीं बल्कि दो-दो सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला है. कप्तान रोहित शर्मा ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए नाबाद शतक जमाया, जिसकी मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 212 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान ने रहमनुल्लाह गुरबाज (50), कप्तान इब्राहिम जदरान (50) और गुलबदीन नईब (नाबाद 55 रन) के अर्धशतकों से 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 212 रन बनाए जिससे स्कोर टाई हुआ और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा.
Rohit शर्मा के छक्कों ने यूं पलट दी बाजी
पहले सुपर ओवर में मुकेश कुमार गेंदबाजी करने आए जिसमें अफगानिस्तान (IND vs AFG) ने एक विकेट पर 16 रन बनाए. भारत ने रोहित के दो छक्कों से एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए और स्कोर फिर टाई हो गया. इससे फिर दूसरा सुपर ओवर खेला गया. इसमें रोहित पांचवीं गेंद पर रिटायर्ड हो गए थे.
दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने रोहित के एक छक्के और एक चौके से पांच गेंद में दो विकेट गंवाकर 11 रन बनाए. इसमें रोहित रन आउट हुए और फरीद अहमद ने रिंकू सिंह को आउट किया. रवि बिश्नोई दूसरा सुपर करने उतरे और उनकी तीन गेंद में अफगानिस्तान ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिए जिससे भारत मैच जीत गया.
पहला सुपर ओवर
अफगानिस्तान ने बनाए 16 रन
पहली गेंद – गुलबदीन नायब हुए रन आउट, अफगानिस्तान को 1 रन मिला
दूसरी गेंद – मोहम्मद नबी ने मुकेश कुमार की गेंद पर 1 रन लिया
तीसरी गेंद – रहमानुल्लाह गुरबाज ने मुकेश कुमार की गेंद पर चौका जड़ दिया
चौथी गेंद – मुकेश कुमार की गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 1 रन लिया
पांचवीं गेंद – मोहम्मद नबी ने मुकेश कुमार की गेंद पर छक्का जड़ दिया
छठी गेंद – मोहम्मद नबी ने मुकेश कुमार की गेंद पर 3 रन लिए
भारत ने भी बनाए 16 रन
पहली गेंद – रोहित शर्मा ने अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद पर एक रन लिया
दूसरी गेंद – यशस्वी जायसवाल ने अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद पर एक रन बनाया
तीसरी गेंद – रोहित शर्मा ने अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद छक्का जड़ दिया
चौथी गेंद – रोहित शर्मा ने अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद छक्का ठोका दिया
पांचवीं गेंद – रोहित शर्मा ने अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद पर एक रन लिया
छठी गेंद – यशस्वी जायसवाल ने अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद पर एक रन बनाया
दूसरा सुपर ओवर
भारत ने बनाए 11 रन
पहली गेंद – रोहित शर्मा ने फरीद अहमद की गेंद छक्का जड़ दिया
दूसरी गेंद – रोहित शर्मा ने फरीद अहमद की गेंद चौका जमा दिया
तीसरी गेंद – रोहित शर्मा ने फरीद अहमद की गेंद एक रन बनाया
चौथी गेंद – फरीद अहमद ने रिंकू सिंह को आउट कर दिया
पांचवीं गेंद – रोहित शर्मा रनआउट हो गए
अफगानिस्तान ने बनाया सिर्फ 1 रन (भारत ने दूसरे सुपर ओवर में जीता मैच)
पहली गेंद – रवि बिश्नोई ने मोहम्मद नबी को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया
दूसरी गेंद – करीम जनत ने रवि बिश्नोई की गेंद एक रन बनाया
तीसरी गेंद – रवि बिश्नोई ने रहमनुल्लाह गुरबाज को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया
22 january को रामलला का ऐसे करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी
https://www.facebook.com/webmorcha
https://twitter.com/dilipkomakhan