india vs pakistan: आज होगा महामुकाबला, यहां Online देखें फ्री में मैच

india vs pakistan

india vs pakistan match 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025 ) का आगाज हो चुका है और भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर शानदार सफर की शुरुआत कर दी है. इस मैच में शुभमन गिल स्‍टार रहे, जिन्होंने 129 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली. शुभमन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के नाम से नवाजा गया. उनके साथ ही मोहम्‍मद शामी ने 5 विकेट झटक कर अपना गजब का परफॉर्मेंस दिया. अब भारत का मुकाबले पाकिस्तान के साथ होने वाला है. अगला आज मैच 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है.

ये मैच दुबई के इंटरनेशनल स्‍टेडियम में होने वाला है. अगर आप ये (india vs pakistan match 2025) मैच किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहते हैं. लेकिन दुबई के इंटरनेशनल स्‍टेडियम तक नहीं पहुंच सकते हैं तो ननिराश न हों. क्योकि हम यहां आपको एक ऐसी ट्र‍िक बना रहे हैं, जिससे आप अपने डिवाइस पर ही इस मैच (india vs pakistan champions trophy) को ऑनलाइन फ्री में देख सकते हैं.

India vs Pakistan match की तारीख, समय और वेन्‍यू

भारत और पाकिस्तान का आईसीसी चैम्‍प‍पियंन ट्रॉफी मैच 23 फरवरी 2025 को होने वाला है. इसे दुबई के इंटरनेशनल स्‍टेड‍ियम में आयोजित किया जा रहा है. मैच में टॉस दोपहर 2 बजे होगा और मैच की शुरुआत दोपहर 2:30 PM बजे होगी. इस मैच की लाइव स्‍ट्रीम‍िंंग की जाएगी और हिन्दी  में कमेंट्री भी होगी.  बता दें क‍ि अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 135 ODI मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 57 और पाक‍िस्‍तान ने 73 मैच जीते हैं. 5 मैचों का नतीजा नहीं निकल  पाया.

Holashtak 2025: इस दिन से होलाष्टक, रूक जाएगा सभी शुभ कार्य, जानें कब से प्रारंभ हो रहा

India vs Bangladesh ICC Champions Trophy 2025: फ्री में लाइव कैसे देखें?

ICC ने ये कंफर्म कर द‍िया है कि Jiostar ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर है. OTT प्लेटफॉर्म ने भी ये कहा है कि यूजर्स नए JioHotstar बपर सभी मैच मुफ्त देख सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि आप नौ अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद उठा सकते हैं. यानी अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी मैच देख सकते हैं. यूजर्स 480p रिजोल्यूशन में मुफ्त मैच देख सकते हैं. लेक‍िन अगर आप हाई क्‍वाल‍िटी मैच देखना चाहते हैं, तो आपको JioHotstar सब्सक्रिप्शन में अपग्रेड करना होगा.

IND Vs PAK Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को मैच है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आखिर दोनों देशों में किसका पलड़ा भारी है, आइए आपको बताते हैं…

दोनों देश 19 सितंबर 2018 को एशिया कप में यहां पहली बार भिड़े. तब भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. तब पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भुवनेश्वर कुमार ने 7 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके.

केदार जाधव (3 विकेट), जसप्रीत बुमराह (2 विकेट) ने भी गेंदबाजी में जलवा बिखेरा. रनचेज करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (52) चमके. वहीं तब ओपनर रहे शिखर धवन (46) के बाद दिनेश कार्तिक (31* और अंबति रायडू (31*) ने भी शानदार इनिंग्स खेलीं

ये भी पढ़ें...

Edit Template