बागबाहरा किसान सम्मेलन में शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही निःशुल्क पौधों का वितरण किया गया

बागबाहरा किसान सम्मेलन

बागबाहरा। कृषि विभाग बागबाहरा द्वारा सरकार के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ब्लाक मुख्यालय बागबाहरा में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथी अल्का नरेश चन्द्राकर की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बागबाहरा किसान सम्मेलन
बागबाहरा किसान सम्मेलन

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा छत्तीसगढ़ महातारी के छाया चित्र में दीप जला कर कार्यक्रम का विधी वत शुभारंभ किया गया। कर्यक्रम में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती अल्का नरेश चन्द्रकार ने कहा कि विष्णुदेव सरकार के सफलता पूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ में सुशासन दिवस एवं किसान सम्मेलन मनाया जा रहा है।

बागबाहरा किसान सम्मेलन
बागबाहरा किसान सम्मेलन

इस कार्यक्रम में मोदी जी के मार्गदर्शन में धरती आबा जनजातीय कृषकों को मसूर मिनिकीट 100 किसानों, कृषक सम्मान प्रमाण-पत्र, विष्णु की पाती एवं जामून मुनगा के पौधो का निःशुल्क वितरण किया गया। वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी जीपी शरणागत द्वारा शासन की समस्त योजनाओं के बारे में उपस्थित किसानों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विकासखण्ड अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template