IPL Playoff Scenarios: जानें पूरा समीकरण, कोलकाता-राजस्थान की प्लेऑफ में जगह पक्की! 2 स्थानों के लिए 7 टीमें रेस में

IPL Playoff Scenarios

IPL Playoff Scenarios: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) पर 98 रनों की प्रचंड जीत के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम 16 अंकों के साथ IPL 2024 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है. उसने राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़ दिया है. राजस्थान के भी 16 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वह कोलकाता से पीछे है. प्लेऑफ की रेस में ये दो टीमें सबसे आगे चल रही हैं और इनका अंतिम-4 में पहुंचना करीब-करीब तय हो गया है.

चेन्नई, सनराइजर्स और लखनऊ पर सबकी नजरें

IPL तीसरी और चौथी टीम के लिए दौड़ तेज हो गई है. इन दो स्थानों के लिए 7 टीमें रेस में हैं. उनमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाएंट्स सबसे आगे हैं. (IPL Playoff) इन तीनों के 12-12 अंक हैं. सनराइजर्स ने चेन्नई और लखनऊ से एक मैच कम खेला है. वह सोमवार को मुंबई के खिलाफ उतरेगा. एक जीत टीम की जगह प्लेऑफ में लगभग पक्की कर सकती है. चेन्नई तीसरे, सनराइजर्स चौथे और लखनऊ पांचवें स्थान पर है.

Russia-Ukraine: महाजंग के बीच रूस ने की परमाणु हथियार अभ्यास की घोषणा, पश्चिमी देशों में खलबली

मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

IPL मुंबई इंडियंस को छोड़कर कोई भी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है. मुंबई के 11 मैचों में सिर्फ 6 अंक हैं. उसे 3 जीत और 8 हार मिली है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मैच में 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है. अगर वह बाकी बचे तीनों मैचों में जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है. इसके लिए उसे राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी और लखनऊ को हराना होगा.

IPL Playoff Scenarios
IPL Playoff Scenarios

आरसीबी, पंजाब और गुजरात के पास अभी भी मौका

(IPL Playoff) आरसीबी, पंजाब और गुजरात की राह काफी कठिन है. तीनों टीमों के 11-11 मैचों में 8-8 अंक हैं. बाकी मैच जीतने पर तीनों टीमें 14-14 अंक तक पहुंच पाएंगी. इसके बाद उन्हें भाग्य के सहारे की आवश्यकता होगी. उन्हें इस बात की दुआ करनी होगी कि चेन्नई, लखनऊ, सनराइजर्स और दिल्ली की टीम कम से कम दो-दो मैचों में हारे. (IPL Playoff) हालांकि, ऐसा काफी मुश्किल है. इसके बावजूद IPL में कई बार कुछ टीमें बाहर होते-होते प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. ऐसे में सीजन में लीग राउंड में होने वाले आगे के मैच काफी रोमांचक होने वाले हैं.

आईपीएल अंक तालिका

रैंकटीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.KKR11831.45316
2.RR10820.62216
3.CSK11650.70012
4.SRH10640.07212
5.LSG1165-0.37112
6.DC1156-0.44210
7.RCB1147-0.0498
8.PBKS1147-0.0628
9.GT1147-0.1878
10.MI1138-0.3566

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template