होम

कमाल हो गया! पहली बार वर्ल्ड में AI प्रत्याशी लड़ रहा चुनाव

webmorcha.com AI प्रत्याशी

कमाल हो गया: अभी तक आपने TV पर AI एंकर को खबर पढ़ते हुए देखा है। देश और वर्ल्ड के कई ने अपने एआई एंकर लॉन्च किए हैं, लेकिन इस बीच अब Election में AI प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रह हैं, यह जानकर आपको आश्चर्य लगेगा। लेकिन यह सही है कि वर्ल्ड में पहली बार एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रत्याशी मैदान में है, जानें पूरी स्टोरी…

आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस अर्थात AI के इस दौर में  कुछ स्मार्ट और एडवांस हो चुका है.अब तो आप अपनी आवाज़, अपना क्लोन तक AI के जरिए आप बना सकते हैं जो कि बहुत सरल है. बस इसी तकनीक का लाभ उठाकर AI प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. वर्ल्ड में पहली बार ब्रिटेन में होने वाले चुनाव में AI उम्मीदवार उतारा गया है. जी हां, ये AI उम्मीदवार अब ब्रिटेन का चुनाव लड़ेगा और अगर ये जीत जाता है तो पहली बार दुनिया में होगा कि कोई एआई उम्‍मीदवार चुनाव जीतेगा, आइए जानते हैं एआई चुनाव उम्‍मीदवार की पूरी कहानी.

Vastu Tips: बर्तनों को रखने ऐसे 3 गलतियां मत करना, रूठ जाती लक्ष्‍मी

जानिए कहां AI प्रत्याशी लड़ रहा चुनाव

बता दें ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव होना है, जिसका ऐलान हाल ही में पीएम  ऋषि सुनक ने किया था. ब्रिटेन के चुनावी माहौल में ‘एआई स्टीव’ के रूप में जाना जाने वाला एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता उम्मीदवार चर्चा का विषय बना हुआ है. एआई स्टीव के चुनावी मैदान में आने से एक अलग तरह की पूरे देश में चर्चा बनी हुई है.

यह भी जानिए किसने उतारा AI प्रत्याशी

ब्रिटेन में अगले महीने होने वाले चुनाव (UK Elections 2024) के लिए  59 वर्षीय बिजनेसमेन स्टीव एंडाकॉट ने अपने नामांकन पत्र में नाम की जगह AI स्टीव नाम लिखा है और फोटो की जगह एक AI जनरेटेड अवतार का उपयोग किया है. जो दुनिया के पहले एआई उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन (AI Candidate in UK Elections 2024) भरा है. इस तरह स्टीव का मानना है कि वो चुनाव लडऩे वाले दुनिया के पहले एआइ उम्मीदवार बन गए हैं.

webmorcha.com AI प्रत्याशी
AI प्रत्याशी

AI की बनेगी पार्टी

स्टीव ने कहा कि हम एक पार्टी की शुरुआत करने जा रहे है, जो चुनाव के बाद एआइ उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने रॉयटर्स को बताया, “हम एक पार्टी शुरू कर रहे हैं, हम इस चुनाव के बाद देश भर में और अधिक AI उम्मीदवारों की भर्ती करेंगे, और हम इसे किसी बड़ी और लोकतांत्रिक चीज की शुरुआत के रूप में देखते हैं.”

किस सीट से लड़ रहे हैं चुनाव

स्टीव दक्षिणी समुद्र तटीय शहर में ब्राइटन पवेलियन निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है. यह सीट पहले हाई-प्रोफाइल राजनेताओं के पास थी. एंडाकॉट, जो 2022 में कंजर्वेटिव पार्टी के तहत एक स्थानीय चुनाव में असफल रहे थे, उनको अब उम्मीद है कि उनकी उम्मीदवारी की अनूठी प्रकृति इस बार अधिक ध्यान और समर्थन प्राप्त करेगी. एंडाकॉट ब्राइटन से लोगों को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं. इस बीच, यह ध्यान रखना जरूरी है कि यदि स्टीव एंडाकॉट चुने जाते हैं, तो ‘ AI स्टीव’ पहले एआई चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार बन जाएंगे, जो भविष्य की राजनीति के लिए एक मिसाल कायम करेंगे.

Google ने इंडिया में लॉन्च किया ‘जिन्न’, अब घंटों का काम चुटकियों में

AI उम्‍मीदवार से क्या मिलेगा फायदा

स्टीव एंडाकॉट ने ‘ AI स्टीव’ को एक ऐसा राजनेता बनाने के अपने प्रयास के हिस्से के रूप में विकसित किया है जो  चुनाव में मतदाताओं के लिए हमेशा सुलभ हो. अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “एआई स्टीव एआई सह-पायलट की तरह है. मैं संसद में जाने वाला असली राजनीतिज्ञ हूं, लेकिन मैं अपने सह-पायलट द्वारा नियंत्रित हूं.”

जनता से बातचीत

AI स्टीव एलजीबीटीक्यू अधिकारों और आवास से लेकर कचरा संग्रहण और आव्रजन तक के विषयों पर स्थानीय लोगों के साथ वास्तविक समय में बातचीत करता है. इसके बाद यह उनके सुझाव मांगने से पहले अपने विचार सामने रखता है.

दिमाग की उपज 

‘AI स्टीव’ उद्यमी स्टीव एंडाकॉट के दिमाग की उपज है, जो नई स्वतंत्र SmarterUK पार्टी के तहत मतपत्र पर सूचीबद्ध है. स्टीव एंडाकॉट ने ‘एआई स्टीव’ को एक ऐसा राजनेता बनाने का प्रयास किया है, जो मतदाताओं के लिए हमेशा सुलभ हो.  ‘AI स्टीव’ मतदाताओं को अपनी वेबसाइट के जरिए पूछे गए सवालों और नीतियों पर राय साझा करने की अनुमति देता है. इतना ही नहीं, यदि इसे कोई ऐसा मुद्दा मिलता है जिसके बारे में वो नहीं जानता है तो यह सुझाव देने से पहले इंटरनेट पर शोध करता है.

Chhattisgarh Monsoon: भारी बारिश का अलर्ट, आया मानसून झूमकर

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...