June Monthly Horoscope: कर्क राशि के लिए जून 2024 बेहद खास

weekly rashifal - फोटो : Webmorcha.com

June 2024 Monthly Horoscope कर्क राशि: वर्ष का पांचवा माह जून बेहद खास माना जाता है, जो हिंदू पंचांग के अनुसार,ज्येष्ठ और आषाढ़ माह में पड़ता है। इस माह की शुरुआत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के साथ हो रही है, जो आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि के साथ होगा। June 2024 इस दौरान कई बड़े-बड़े व्रत त्योहार इस माह मनाए जा रहे हैं। माह अपरा एकादशी, के साथ शनि जयंती, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी, देव स्नान पूर्णिमा आदि पर्व मनाए जा रहे हैं। आइए जानते हैं जून माह में आपके कर्क राशि पर कैसा होगा इसका असर….

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए जून के महीने में किसी भी काम को कल पर टालने अथवा लापरवाही करने से बचना होगा अन्यथा नुकसान और अपमान दोनों ही झेलना पड़ सकता है। माह की शुरुआत में आपको करियर और कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।

इस दौरान बेरोजगार लोगों के मिलने वाले अवसर को खोने से बचना चाहिए अन्यथा उन्हें इसके लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है। कर्क राशि व्यवसाय से जुड़े लोग जून महीने के पूर्वार्ध में अपने कारोबार की प्रगति एवं लाभ से थोड़ा असंतुष्ट नजर आ सकते हैं। इस दौरान धीमी गति से ही सही लेकिन आपको व्यवसाय में लाभ होगा। इस दौरान नौकरीपेशा महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच सामंजस्य बिठाने में कुछ मुश्किलें आ सकती है।

June Monthly Horoscope: मिथुन राशि को जून 2024 में मिलेगा खुशियां ही खुशियां

कर्क राशि जून महीने के पूर्वार्ध में स्वजनों के साथ किसी बात को लेकर रिश्ते बिगड़ सकते हैं। किसी बात को लेकर लाइफ अथवा लव पार्टनर के साथ आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। इस दौरान किसी भी मुद्दे को सुलझाने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें। माह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में अपने जन्मस्थान से दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे।

व्यावसायिक दृष्टि से पूर्वार्ध के मुकाबले यह समय आपके लिए ज्यादा अनुकूल और लाभप्रद साबित होगा। कर्क राशि आपको अचानक कहीं से बड़ी धनराशि की प्राप्ति संभव है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से माह का उत्तरार्ध ज्यादा सुखद साबित होगा। इस दौरान अविवावहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। इस दौरान आपकी लव लाइफ शानदार रहने वाली है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन श्रीयंत्र की पूजा एवं श्रीसूक्त का पाठ करें। शुक्रवार के दिन किसी कन्या को सफेद मिठाई खिलाकर उसका आशीर्वाद प्राप्त करें।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template