महासमुंद। छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध कामेडियन कचरा-बोदरा का आज शनिवार को कोमाखान में लोककला कार्यक्रम आयोजित की गई है। बता दें, कोमाखान में सदियों से राजशाही दशहरें का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर को संगीतमय बनाने यहां छत्तीसगढ़ी कामेडी कचरा-बोदरा का कार्यक्रम आयोजित की गई है।
अटल समरसता भवन कोमाखान के पास यह कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम रात 9 बजे से प्रारंभ होगी। इस आयोजन को सफल बनाने यहां के नागरिक जुटे हैं।
कामेडी से भरपूर होगा कार्यक्रम
कचरा-बोदरा का नाम सुनते ही उनका दृश्य हमारे सामने आ जाता है। छत्तीसगढ़ समेत देश के करोड़ों लोग उनकी वीडियो को देख चुके हैं। चलिए अभी तक एक भी वीडियों नहीं देखें है तो आज देख लें उनकी एक वीडियो और मन बनाए और चले आज कोमाखान का राजशाही दशहरा देखने…
देखें यहां कचरा-बोदरा की वीडियो