भृत्य के हाथों MLA को भेजा आमंत्रण, खल्लारी विधायक ने अपमानित करने का लगाया आरोप!

महासमुंद। जिले के खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने आज प्रेस वार्ता ली। इस वार्ता में बागबाहरा में इनडोर स्टेडियम उद्घाट्न समारोह में विधायक को उपेक्षित करने का आरोप उन्होंने लगाया है।

प्रेस वार्ता में विधायक ने बताया कि नगर पालिका से इंडोर स्टेडियम के विषय में जानकारी ली गई तो बताया गया कि इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा, इसके लिए जानकारी संचनालय भेजी जा चुकी है। उसके बाद जानकारी दी गई कि खेल मंत्री के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। उसके बाद खेल मंत्री के ना आने पर सांसद महासमुंद के हाथों से इस इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन कराया गया। इस बात से भी खल्लारी विधायक यादव को कोई तकलीफ नहीं रही।

लेकिन, इनडोर स्टेडियम के उद्घाटन की अध्यक्षता के लिए खल्लारी MLA द्वारिकाधीश यादव को एक भृत्य के हाथों सामान्य तौर पर आम आदमी की तरह निमंत्रित किया जाना, फिर उद्घाटन कार्यक्रम के 2 घंटे पहले सीएमओ के द्वारा फोन पर जानकारी देना। छत्तीसगढ़ विधानसभा के निर्वाचित जनप्रतिनिधि को अपमानित करने का सीधा-सीधा प्रयास है ।

जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव एवं कलेक्टर को लिखित शिकायत दी जाएगी। जिसमें जनता के द्वारा निर्वाचित विधानसभा के प्रतिनिधि के अवमानना की कार्यवाही की मांग की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

Edit Template